बिहार राज्य बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली खेल प्रतियोगिता फूटबाल एवं हैंडबॉल में सिवान जिले को विजेता पदक दिलाने वाली खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा 21मार्च से 24 मार्च 2022तक आयोजित फुटबॉल एवं हैंडबॉल खेल में सिवान जिले की बेटियों ने धमाल मचाते हुए विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए अपनी खेल प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया ।सिवान जिले के अंडर 17 आयु वर्ग की बालिका टीम ने बिहार राज्य एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वही अंडर 14 आयु वर्ग में कटिहार के साथ खेलते हुए फाइनल मुकाबले में ट्राई ब्रेकर में 1-0 से हारकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि सासाराम में आयोजित 22 से 24 मार्च तक राज्य स्कूली हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिवान जिले की अंडर 14 आयु वर्ग की बालिका टीम ने सभी जिले की टीमों को धूल चटाते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, वही अंडर-17 आयु वर्ग में फाइनल में बिहार राज्य क्लब प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम से दो गोल के अंतर से उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी मैरवा के संस्थापक निदेशक संजय पाठक ने बताया कि सिवान जिले के 11 सदस्य फुटबॉल टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 7 लड़कियां शामिल थी जबकि अंडर 14 फुटबॉल टीम में एक लड़की निकी कुमारी शामिल थी । जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में राजेंद्र सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा में पढ़ने वाली सिमरन,गुल्ली,रुबी,तान्या,निशा,अंशु,ज्योति सहित सात छात्राएं शामिल थी जो रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में हैंडबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त करती है। अंडर 17 आयु वर्ग की हैंडबॉल टीम में राजेंद्र सेवा कुष्ठ आश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा में पढ़ने वाली सात बालिका रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती है ।जबकि दो बालिका डिवाइन पब्लिक स्कूल जिरादेइ एवं दो हरिराम इंटर महाविद्यालय की छात्राएं हैं ।इन सभी खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मैरवा रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन ओझा द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत सम्मान समारोह में कुल 35 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा ने कहा कि यह अकैडमी पूरे बिहार राज्य के लिए एक मिसाल कायम कर रही है, इस एकेडमी से निकलने वाली छात्राएं देश के विभिन्न राज्यों में जाकर शिक्षा प्राप्त करते हुए खेल की मशाल को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारा गौरव बढ़ा रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इस जीत के लिए बधाई दी एवं आगे राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का विजय पताका फहराने हेतु शुभकामनाएं दी । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हीमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव पूनम देवी ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप अपना विजय पताका फहराते रहें भारत का नाम रोशन करें आपको खेल के प्रशिक्षण एवं खेल संसाधन में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक ने कहां की हमें गर्व है कि आप हमारे संस्थान की खिलाड़ी हैं और सिवान का गौरव बढ़ा रहे हैं आप आगे बढ़ते रहें हमारी शुभकामनाएं हैं ।मंच का संचालन निदेशक संजय पाठक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बसंत कुमार पाठक ने किया इस मौके पर अरुण कुमार पांडे कामेश्वर सिंह रोहित जयसवाल डिवाइन पब्लिक स्कूल जीरादेई के खेल प्रशिक्षक गौतम महतो श्रीमती प्रियंका कुमारी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर एवं भारतीय अंडर 16 टीम के पूर्व कप्तान अमृता कुमारी खिलाड़ी एवं सिवान फुटबॉल की कप्तान पुतुल कुमारी वरिष्ठ खिलाड़ी बेबी कुमारी बिहार जूनियर फुटबॉल टीम की कप्तान ममता कुमारी विवेक कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवं अपनी बेटियों को बधाइयां दी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!