मैरवा के बीआरसी में तरंग प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन अंडर 12 आयु वर्ग के छात्रों ने लिया भाग

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मैरवा में सोमवार से तरंग प्रतियोगिता शुरू की गई है। यह प्रतियोगिता 5 से 8 दिसंबर तक आयोजित होगी जिसमे प्रखंड के विद्यालयों के अंडर 17 आयु वर्ग तक के बच्चे भाग लेंगे। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पत्र निर्गत कर पूर्व में निर्देश दिया जा चुका था। पत्र के अनुसार इस प्रतियोगिता में अंडर 12, अंडर 14 तथा अंडर 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित होगी। अंडर 12 आयु वर्ग में 60 मीटर तथा 300 मीटर दौड़, ऊंची कूद तथा बाल थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में 100 तथा 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा बाल थ्रो तथा अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा शाटपुट प्रतियोगिता आयोजित होगी।

यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर को विद्यालय स्तर पर आयोजित हुई जिसमे से हर विधा में प्रथम स्थान पर  एक बालक एवं एक बालिका का चयन किया गया। 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होनी है। प्रखंड स्तर के चयनित प्रतिभागियों के लिए 15 से 20 दिसम्बर तक जिला स्तर पर, जिला से चयनित प्रतिभागियों के लिए 7 से 12 जनवरी तक प्रमंडल स्तर पर एवं वहां से चयनित प्रतिभागी 28 से 30 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मैरवा में विद्यालयों के चयनित छात्रों के लिए प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तकआयोजित हो रही है।  प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को अंडर 12 आयु वर्ग के बच्चों की 60 मीटर एवं 300 मीटर दौड़ एवं बाल थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड के लगभग 55 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के लिए प्रखंड स्तर के खेल शिक्षक सुनील कुमार, नीतीश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार गिरि, शिवनाथ प्रसाद, बबीता ओझा, मृत्यंजय मणि तिवारी, कस्तूरी साह, कामेश्वर पाठक एवं रजनी पाठक को नामित किया गया है। वहीं इसके सफल संचालन की जिम्मेदारी आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक संजय पाठक को सौंपी गई है।

प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में खेल को जीवन का अनिवार्य अंग बताते हुए इसे स्वास्थ्य एवं मस्तिष्क दोनों के लिए लाभदायक बताया। कहा कि खेल हमें संघर्ष करने एवं जितने का गुण सिखाता है। यह ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ बनाता है।

प्रतियोगिता की हर विधा से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन किया गया तथा उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से टाउन मध्य विद्यालय के मनीष कुमार ने प्रथम, मध्य विद्यालय स्तरोन्नत के विकास कुमार ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग से हरिराम पब्लिक स्कूल की बेबी कुमारी ने प्रथम, मध्य विद्यालय कैथवली की पायल कुमारी ने द्वितीय तथा कन्या मध्य विद्यालय की पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

300मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में टाउन मध्य विद्यालय के अभिमन्यु कुमार ने प्रथम, मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द के आशीष कुमार ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय शीतलपुरा के नासिर अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय की रंजना कुमारी ने प्रथम, मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द की अंजली कुमारी ने द्वितीय तथा कन्या मध्य विद्यालय की आराधना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बाल थ्रो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में टाउन मध्य विद्यालय के लक्की कुमार ने प्रथम, मध्य विद्यालय शीतलपुरा के सिद्धार्थ कुमार ने द्वितीय तथा कन्या मध्य विद्यालय के विवेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिक वर्ग में मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द की निशा कुमारी ने प्रथम, मध्य विद्यालय शीतलपुरा की श्वेता कुमारी ने द्वितीय तथा कन्या मध्य विद्यालय की गजाला खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सभी चयनित खिलाडियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा ने मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार दिया गया।

इस दौरान अनवर हुसैन, संतोष सिंह, रमेश गुप्ता, शीला कुमारी, नरेश कलवार, बजरंग भूषण, घनश्याम तिवारी, आलोक मिश्र सहित दर्जनों शिक्षकों ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!