राधा के नेतृत्व में 12सदस्सीय सिवान महिला हैंडबॉल टीम सासाराम रवाना

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):-

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार राज हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में 6 से 8 मार्च 2022 तक सासाराम में आयोजित 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप हेतु सिवान जिला महिला हैंडबॉल टीम सुश्री राधा कुमारी के नेतृत्व में 5 मार्च के सुबह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से पटनाऔर पटना से सासाराम के लिए प्रस्थान कर गई ।सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि सिवान टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों का चयन हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स लक्ष्मीपुर में आयोजित दो दिवसीय चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया ।इन चयनित खिलाड़ियों में राधा कुमारी (कप्तान) सुमन कुमारी,निभा कुमारी ,चंदा कुमारी ,रागिनी कुमारी ,खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी यादव, जुगनू कुमारी, प्रतिभा कुमारी , प्रियान्जली राय, गायत्री कुमारी,गायत्री कुमारी जूनियर तथा टीम प्रबंधक सलमा खातून एवं टीम कोच विवेक कुमार सिंह सिनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाए गए हैं। इधर संजय पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी के हैंडबॉल टीम को खेल में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधी भागीदारी मिले इसके लिए एकेडमी टीम को प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने के लिए भेजा गया है। यदि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहता है तो बिहार राज्य हैंडबॉल संघ रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को भी सीधी भागीदारी देने पर विचार किया जा सकता है। एकेडमी के सीधी भागीदारी पर एकेडमी के निदेशक पाठक ने बताया कि एकेडमी की लड़कियों के सीधी भागीदारी से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर खिलाड़ी को खेलने का व्यापक अवसर मिलेगा तथा इनकी तैयारी भी अच्छी तरीके से हो पाएगी तथा सिवान जिले से अधिक से अधिक खिलाड़ी हैंडबॉल खेल के लिए तैयार हो पाएंगे तथा देश विदेश में सिवान का नाम रोशन करेंगे। एकेडमी का ही परिणाम है कि आज सिवान जिले की कई बेटियां पश्चिम बंगाल,पंजाब ,गुजरात एवं बिहार के विभिन्न जिलों के टीमों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं जिनके प्रदर्शन से हम और हमारा जिला गौरवान्वित हो रहा है। अधिक से अधिक खिलाड़ियों को तैयार कर उनकी प्रतिभा निखारने में एकेडमी सहयोग कर रही है तथा आगे भी करती रहेगी ।पाठक ने बताया कि सिवान जिले टीम में सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पिछले 7 वर्षों से बिहार चैंपियन बनते आ रही हैं इस बार भी खिताब बचाने के लिए टीम के ऊपर काफी दबाव है।

टिम के राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को सिवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी ,आइ एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ रीता सिन्हा ,डॉ अशोक कुमार, डॉ अनिल सिंह ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, सिवान जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, रमेश कुमार सिंह ,उमेश चंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, संयुक्त सचिव मोहम्मद मुनीब अंसारी, हेमंत कुमार पाठक ,पूनम देवी शहीत कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!