जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# बिहार सरकार द्वारा दस लाख की लागत से यह कार्यक्रम किया गया

# सांसद सीग्रीवाल व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने अदम कद पर माल्यार्पण किया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर/छपरा (बिहार ):

सारण जिले के जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पूर्वी धुन के जनक, भोजपुरी के पितामह गीतकार और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेंद्र मिश्र के 136 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। दस लाख की लागत से यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधान पार्षद सच्चिदानंद राय एवं स्मारक समिति के सदस्यों ने संयुक्त रुप से पंडित महेंद्र मिश्र चौक जलालपुर स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत शुरू किया । कार्यक्रम में गोपालगंज से पधारे आलोक रंजन पांडे के पूर्वी धुन से शुरू किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर पूरे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजों के आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए पंडित मिश्र ने नोट छापने का कार्य किये। श्री सिग्रीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि पंडित महेंद्र मिश्र का जो नोट छापने वाला मशीन कलकत्ता में रखा गया है उसे लाकर पटना के संग्रहालय में रखा जाए।वही स्वास्थ्य मंत्री ने भोजपुरी में पंडित महेंद्र मिश्र के कृत्यों को चरितार्थ करते हुए कहा कि जलालपुर के धरोहरों में एक

पंडित मिश्र के पूर्वी धुन आज भी लोगों के जुबान पर है । अंगूरी में डांसले विया नगिनिया हो गीत को  लोग  आज भी गुनगुनाते रहते है। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में डॉ और नर्सो के रहने के लिए भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा। मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय,विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी,बीजेपी सांसद पुत्र पिंकू सिग्रीवाल,जेपी सेनानी व पूर्व मुखिया ललनदेव तिवारी,स्मार्क समिति के विवेकानंद तिवारी, पंडित महेंद्र मिश्र के पोता बटेश्वर मिश्र, राजेश राय,विजय यादव तथा आयोजन समिति सदस्य सदर एसडीओ अरुण कुमार, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह,सीओ इकबाल अनवर,बीडीओ अरविंद कुमार आदि। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया सिंह.तूफानी व धन्यवाद ज्ञापन कामरेड नागेंद्र राय ने किया।

# माल्यार्पण के दौरान सीढ़ी से गिरे मंत्री

पं.महेंद्र मिश्र के मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय सिढ़ी से ही गिर पड़े।हालांकि वे बाल-बाल बच भी गए।उन्हें अंदरूनी चोटे आई थी।बाद सामुदायिक अस्पताल जलालपुर के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।इसके बाद मंत्री श्री पांडेय ने सदर एसडीओ अरूण कुमार को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से पहले यह तो देखना चाहिए था कि तैयारी कैसी है।जानकारी के अनुसार प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा पर चढ़ने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई गई थी।जो अचानक फिसल गई।हालांकि मंत्री जैसे तैसे अपने को काबू में किए।कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़े 

ब‍िहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार

नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?

बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.

पांच साल की बच्‍ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार  

बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्‍की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली

Leave a Reply

error: Content is protected !!