Breaking

*वाराणसी में कमिश्नर, डीएम के नेतृत्व में जुटे 1600 वालेंटियर्स, गंगा किनारे के 84 घाटों पर एक साथ चला सफाई महाअभियान*

*वाराणसी में कमिश्नर, डीएम के नेतृत्व में जुटे 1600 वालेंटियर्स, गंगा किनारे के 84 घाटों पर एक साथ चला सफाई महाअभियान*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / गंगा किनारे के 84 घाटों पर रविवार को सुबह सातसे आठ बजे तक एक साथ सफाई महाअभियान चलाया गया। इसके लिए 1600 वॉलेंटियर्स मैदान मं उतरें। 9 किलोमीटर चली इस स्वच्छता अभियान में आमजन मानस भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद डीएम ने बताया कि जल्द ही वरुणा नदी पर भी ऐसा ही एक सफाई अभियान योजना चलाया जाएगा। अस्सी घाट पर महास्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी के 8-9 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रत्येक पांच-पांच मीटर पर 1-1 वालंटियर लगाते हुए लगभग 1600 से 1800 वॉलिंटियर गंगा व गंगा घाटों की सीढ़ियों के सफाई में लगे रहे। वॉलंटियर्स ने 10 मीटर गहरे गंगा नदी के चौड़ाई के क्षेत्रफल में से गंगा नदी के पानी से लाकर पूरा घाट की सीढ़ियों तक सफाई किया। घाट पर फैले कूड़े को एकत्रित करके एक सुव्यवस्थित स्थान पर रखा। महाअभियान का नेतृत्व करते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि गंगा के दोनों सिरों पर सफाई का वृहद अभियान रविवार को प्रारंभ किया गया है। इसमे 1600 वालंटियर लगे हैं। हर दस वॉलंटियर के ऊपर एक एक सुपर वाइजरी वॉलंटियर भी है। गंगा घाट पर फैले वेस्ट को एकत्र किया गया। अभी तक गंगा घाट पर अलग अलग समितियां सफाई करती थीं, पर अब उन सब को एकसाथ लाकर एक वृहद अभियान चलाकर गंगा को साफ करने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि नगर निगम की तरफ से जरुरत की सामग्रियां भी दी गई है। ताकि कचरे को अच्छे से कलेक्ट किया जा सके। और भी ऐसे अभियान एक एक रविवार को चलाया जाएगा। गंगा नदी के साथ ही भविष्य में वरुणा नदी के दोनों किनारों को साफ करने की भी योजना है। गर्मियों के महीनों में जब पानी कम हो जाता है नदी में तब सफाई अच्छी हो सकती है। आने वाले महीनों में यह अभियान दोनों नदियों पर इसी प्रकार से एक-दो रविवार छोड़कर चलता रहेगा। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल और नगर आयुक्त गौरांग राठी भी गंगा सफाई अभियान में शामिल हुए। कमिश्नर ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में गंगा सफाई के लिए कई कार्य हुआ हैं, जिसमें दो बड़े एसटीपी बने हैं और इसके अलावा दो एसटीपी निर्माणाधीन हैं। इसी क्रम में हम काशीवासियो का भी यह दायित्व है कि गंगा सफाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए समय समय पर सफाई अभियान जरुरी है। उन्होंने कहा गंगा घाट पर जितने भी श्रद्धालु, पर्यटक व लोकल पर्यटक आते हैं उनका भी यह दायित्व बनता है कि गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएं। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, बॉटल, गुटखे क रैपर यह सब लोग सीधे गंगा में डाल देते हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने बाताया कि जल्द ही एक योजना बनाई जाएगी के नरिंतर गंगा की सफाई होती रहे। उन्होंने कहा कि महाअभियान में काफी बड़ी संख्या में लोग जुटे। कमिश्नर ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में हमलोग जुरुर सफल होंगे। इसके अलावा हम लोग वरुणा को भी स्वच्छ करने के लिए योजना बनाई जा रही है। पीएम मोदी व सीएम योगी का जो देह है उसे पूरा करने में सफल होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!