मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

बिहार के  मुजफ्फरपुर जिले में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि बच्चे की मां बुरी तरह से झुलस गई. गंभीर स्थिति में उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. यह घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव की है. मीनापुर थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव की वजह से हादसा हुआ है. हादसे में मां सहित उसके तीन बच्चे झुलसकर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए SKMCH भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई. इलाजरत मां की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतकों में दीपासी कुमारी (6 ), अजीत कुमार ( ढाई साल ) और विवेक कुमार ( डेढ़ साल ) शामिल है. वहीं, बच्चों की मां शोभा देवी (27 ) का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पति अशोक साह दिल्ली में रहते हैं. हादसे की सूचना अशोक को दे दी गई है.

ग्रामीणों के अनुसार, खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को मीनापुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि एसकेएमसीएच पहुंचने के दौरान ही एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य बच्चों की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े

जापान के इबाराकी में भूकंप, रिक्टर स्केल पर  6.2  तीव्रता मापी गई

 बिहार  में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

हिमाचल : भीषण अग्निकांड में  एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!