321 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी/ लंका पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्रयागराज के तरफ से आ रहे एक सफेद रंग की डीसीएम को रोककर जांच करने पर वाहन से 321 पेटी, प्रति पेटी में 48 शीशी, 180 ML, कुल 15408 शीशी कुल 2773:44 लीटर (कीमत लगभग 1694880/ रुपये) अंग्रेजी शराब ROYAL SECRET WHISKY बरामद हुआ । जिसपर चालक घूरे गुर्जर उर्फ छोटू (22) पुत्र शिवबीर सिंह पता बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरेया को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि गाड़ी में लदी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे है । उक्त लदे हुए अंग्रेजी शराब के सम्बंध में अधिकार पत्र मागा गया तो चालक नहीं दिखा सका। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है।