कुशीनगर में घर के बाहर मिले टॉफी खाने से 4 बच्‍चों की मौत,  CM योगी ने जताया दु:ख, घटना की जांच का दिया आदेश

कुशीनगर में घर के बाहर मिले टॉफी खाने से 4 बच्‍चों की मौत,  CM योगी ने जताया दु:ख, घटना की जांच का दिया आदेश

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की सुबह जहरीली टाफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद जब बार-बार सूचना देने पर भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिवारीजन चारों बच्‍चों को बाइक से ही लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्‍टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले। उन्‍होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नाति‍यों और एक टाफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मासूम बच्चों को त

ड़पता देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो एक-एक बच्चों को बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्‍टरों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो जा रही है। एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि सभी बातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

  CM योगी ने जताया दु:ख, घटना की जांच का दिया आदेश

कुशीनगर में घर के दरवाजे पर पॉलीथिन में रखी टॉफी खाने से चार बच्‍चों की मौत पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को तत्‍काल सहायता देने के साथ ही घटना की जांच का भी आदेश दिया है। गौरतलब है कि कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला में बुधवार की सुबह चार बच्‍चों की मौत से कोहराम मच गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार गांव की मुखिया देवी को घर के दरवाजे के सामने सुबह झाड़ू लगाते समय एक पॉलीथिन में पांच टॉफी और नौ रुपए मिले। मुखिया देवी ने तीन टॉफी अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोस के एक बच्‍चे को दे दी। बच्‍चे टॉफी खाकर खेलने के लिए कुछ दूर आगे ही बढ़े थे कि गिर पड़े। उन्‍हें तड़पता देख ग्रामीणों ने तत्‍काल एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस आने में देर हुई तो बाइक से ही बच्‍चों को लेकर जिला अस्‍पताल पहुंच गए जहां डॉक्‍टरों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्‍चे जिन टॉफियों को खाने के बाद मारे गए उनके रैपर पर मक्खियां भी बैठते ही मर जा रही हैं। पॉलीथिन में मिली पांच में से चार टॉफी तो बच्‍चे खा गए लेकिन एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। मौके पर वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। सीएम योगी ने पूरे मामले की जांच का आदेश देते हुए अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मदद देने को कहा है।

यह भीे पढे

किसानों के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं- सरस

बिहार का इतिहास रहा है गौरवशाली-बीडीओ

सिसवन प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारियों के खाता में पैसा भेजने के दौरान  फर्जीवाड़ा  आया सामने

Leave a Reply

error: Content is protected !!