सीवान के युवक की छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत

सीवान के युवक की छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ससुराल वालों ने प्रॉपर्टी हड़पने को ले मृतक के सगे भाई पर जहर पिलाकर मारने का लगाया आरोप

घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी खुलासा

श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशिष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा पंचायत के परसा हरनाटार के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक काशीनाथ तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ ढुल्लू है। घटना के बारे में मृतक के भाई नित्यानंद तिवारी का कहना है कि मेरे भाई की पत्नी प्रियंका देवी की मौत लाइलाज बीमारी के कारण एक साल पहले हो गया था।

जिसके बाद से मृतक अखिलेश काफी शराब पीता था। जहां शुक्रवार को छपरा जिले रसूलपुर थाने के खजुआन गांव में नशे में धुत सड़क के किनारे गिरा पड़ा था। जहां ग्रामीणों की सूचना पर गांव के कुछ लोगों के साथ उक्त स्थल पहुंच घर लाया। तब तक उसकी मौत हो गई। परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे।

तभी इस घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिन्हा ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया। जहां स्थानीय मुखिया नीरज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के देख-रेख में पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया।

वही इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है। वही मृतक अखिलेश के ससुराल वालों का कहना है कि संपति हड़पने को ले भाई ने अपने सगे भाई को जहर पिला कर मर दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका एक 12 साल पुत्र आदर्श कुमार तिवारी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही पता चलेगा, कि जहरीली शराब पीने से हुई है या जहर देकर मार गया है।

यह भी पढ़े

गोपालगंज के साबेया हवाई पट्टी की अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू

स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर 22 मई को आयोजित होगा ” मां भारती की अभिनव अर्चना, क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा “

सीवान सदर अस्प्ताल का जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी में सिगरा स्टेडियम में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के द्वारा द्वितीय स्वर्गीय बिना मोहन सक्सेना समिति जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!