Breaking

यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत

यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक में मिशन लाइफ के लिए इको क्लब के तहत स्कूलों में लगे समर कैंप का समापन समारोहपूर्वक हुआ । बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 1 जुलाई से लगे इस समर कैंप में विद्यालय में गठित यूथ एवम इको क्लब के छात्र छात्राओ के बेहतर प्रदर्शन एवम अभिव्यक्ति पर विद्यालय में आयोजित शिविर के समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के इको क्लब से जुड़े छात्र छात्रा सहित अन्य के अलावे शिक्षक इस समर कैंप में जीवन में पर्यावरण का महत्व , बदलाव , सहित , कचरा प्रबंधन , जल एवम ऊर्जा बचत सहित इको सिस्टम से जुड़े अन्य आयामों से परिचित होने के साथ पेंटिंग , ड्रोइंग , भाषण , लेख में हिस्सा लिए । राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में समापन के दिन छात्र छात्राओं ने चेतना सत्र में पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेते हुए समर कैंप में शामिल हुए , जहा पहले दिन छात्रों ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए कचरा प्रबंधन , पेड़ पौधों से परिचय, मिट्टी परीक्षण , कृषि को समझा।

समापन के दिन पर्यावरणीय खेल कूद में हिस्सा लेते हुए मानसिक विकास के लिए आहार प्रबंधन जाना जिसके तहत स्कूलों में पोषण वाटिका का विकास करते हुए फूल एवम छोटे फलदार पौधारोपण किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने शिविर में शामिल सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यालय में यूथ एवम इको क्लब शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे शामिल होकर बच्चे पर्यावरण को करीब से समझ एवम सुरक्षित रख सकते है ।

उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल कूद , संगीत सहित विद्यालय के सभी गतिविधि में भाग लेने की बच्चो से कही । मौके पर इको क्लब नोडल शिक्षक संजय कुमार सिंह के अलावे शिक्षक अरुण कुमार बरनवाल , डा मनोज सिंह , विनय कुमार सिंह , अरविंद सिंह , महेश पोद्दार, विजय कृष्ण त्रिपाठी , शत्रुघ्न कुमार , दयानंद सत्यार्थी , श्वेता कुमारी सहित अन्य ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़े

रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त

विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने बताया गुप्त नवरात्र को मोक्ष की कामना के लिए महत्वपूर्ण माना गया है 

Leave a Reply

error: Content is protected !!