कचनार के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से एक-47 और इंसास राइफल के कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, गया(बिहार):
बिहार के गया जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान माओवादी संगठन के ठिकाने से एके-47 और इंसास राइफल के कुल 42 कारतूस, एक देसी पिस्टल, लेवी की रसीदें और अन्य सामग्री बरामद की गई है.
गुप्त सूचना पर चला ऑपरेशन :पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने कचनार के जंगल में हथियार और गोला-बारूद छुपा रखा है. सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी के दौरान नक्सलियों के छुपाए गए कारतूस, पिस्तौल, लेवी वसूली की 9 बुकलेट और अन्य सामान जब्त किए गए.
लॉजिस्टिक सपोर्ट ज़ोन के रूप में हो रहा था इस्तेमाल : पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र नक्सलियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम कर रहा था. बरामद दस्तावेजों से यह भी संकेत मिलते हैं कि भाकपा माओवादी संगठन इलाके में अवैध लेवी वसूली कर रहा था. हाल ही में लुटुआ के जंगल से भी प्रेशर कुकर में प्लांट किया गया एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया था.
एके-47 कारतूस की बरामदगी से बढ़ी चिंता : एके-47 के कारतूस की बरामदगी ने एक बार फिर इस आशंका को जन्म दिया है कि क्या माओवादी आज भी इस घातक हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले भी कई बार नक्सलियों के पास एके-47 जैसे हथियार मिलने की पुष्टि हो चुकी है.
लगातार जारी है सुरक्षाबलों का अभियान: इस संबंध में इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था. नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार, कारतूस और दस्तावेजों की बरामदगी की गई है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है.’गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ कचनार गांव के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार और कारतूस और लेवी की रसीदें बरामद हुई है.अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
यह भी पढ़े
बिहार : गया में अपराधियों ने डॉक्टर के जबड़े में मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी
पारस अस्पताल हत्याकांड: 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
बेगूसराय में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
यूपीआइ पर ”गलती से भेजे पैसे” का झांसा देकर लगा रहे लाखों की चपत!
412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल
निगरानी के हत्थे चढ़ी समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ
भारत में हिंदुओं के कारण अल्पसंख्यक सुरक्षित है- किरेन रिजिजू
सीवान की खबरें : श्रावण के दूसरे सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था