पारस अस्पताल हत्याकांड: 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों शामिल हैं.
इसी प्रकार कारगिल चौक पर गांधी मैदान थाना के पदाधिकारी/कर्मी नदारद पाए जाने के आरोप में एक पुलिस अवर निरीक्षण स्तर के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है. वहीं सचिवालय थाना अंतर्गत चितकोहरा गोलंबर के पास ईआरवी (ERV) में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र-तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहने को लेकर पदाधिकारी (स.अ.नि.) को निलंबित किया गया है.
इसके अलावा गर्दनीबाग थाना अंतर्गत पाटलिपुत्र होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र-तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहने को लेकर एक पुलिस पदाधिकारी (स.अ.नि.) को निलंबित किया गया है.हत्याकांड में पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार बता दें कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है वहीं दूसरी ओर आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है.
सूत्रों की मानें तो 5 आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पटना लाया जाएगा. इस हत्याकांड की जांच पटना पुलिस और एसटीएफ कर रही है.गैंगवार में हत्या की आशंका जताई गई है. दो बाइक से छह बदमाश हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे.क्या है पूरा मामला? पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा का इलाज चल रहा था.
गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की सुबह अस्पताल में ही गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के लिए पांच बदमाश कमरा नंबर 209 में घुसे थे. सबके हाथ में हथियार था. एक अपराधी अस्पताल के बाहर गतिविधियों पर नजर रख रहा था. हत्या के बाद खुलेआम जश्न मनाते हुए बदमाश फरार हो गए थे. इसी मामले में अब एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
यह भी पढ़े
बेगूसराय में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
यूपीआइ पर ”गलती से भेजे पैसे” का झांसा देकर लगा रहे लाखों की चपत!
412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल
निगरानी के हत्थे चढ़ी समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ
भारत में हिंदुओं के कारण अल्पसंख्यक सुरक्षित है- किरेन रिजिजू
सीवान की खबरें : श्रावण के दूसरे सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था