#सुगौली:-एक वीरों के नाम कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

एक वीरों के नाम कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया , कुंदन मिश्रा, सुगौली पूर्वी चंपारण    (बिहार)

सुगौली पु/च: नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को एक वीरों के नाम कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों प्रथम सदस्य कुंदन मिश्रा को SP नवीन चन्द्र झा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, सुगौली थाना प्रभारी विवेक जायसवाल,रामगढ़वा थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने भी रक्तदान किया जिन्हें पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया मौके पर उपस्थित अरेराज मठ के महंत रवि शंकर गिरी , वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडवाल, नगर पंचायत के गोदावरी देवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!