Breaking

बदनामी से बचने के लिए पांच साल की बच्‍ची को गला घोंटकर मार डाला

बदनामी से बचने के लिए पांच साल की बच्‍ची को गला घोंटकर मार डाला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

 

बिहार में एक शख्‍स ने बदनामी से बचने के लिए पांच साल की बच्‍ची की गला घोंटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद पूरे दिन बच्‍ची के शव को अपने घर में छिपाये रहा और रात होते ही उसे बगले के खेत में ले जाकर फेंक दिया। इतनी निर्मम घटना राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्‍तानपुर गांव में हुई। घटना पांच मार्च की है, लेकिन इसका पर्दाफाश पुलिस ने अब किया है। पुलिस ने इस मामले में बच्‍ची के पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। रविवार को फतुहा के एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया के साथ साझा की।

इस दौरान उनके साथ फतुहा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ ललित विजय व मिथलेश कुमार भी मौजूद थे। मामले के आरोपित बिक्रम सहनी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि सुल्तानपुर गांव निवासी मृतक मिष्टी के परिवार से उसका पुराना संबंध है। इस कारण वह प्रतिदिन घर आती-जाती थी।पांच मार्च की शाम में भी मिष्टी आई, उस वक्त मेरी पुत्री ने गाय का दूध निकालने की जिद की। मैंने इजाजत दे दी। उस वक्त मिष्टी भी खड़ी थी।

गाय अनजान आदमी को देख भड़क गई और बगल में खड़ी मिष्टी के शरीर पर चढ़ गई। इससे वह बेहोश हो जमीन पर गिर पड़ी। बिक्रम को लगा कि मिष्टी का परिवार हमको बदनाम कर देगा, पुलिस केस में फंसा देगा, इसलिए घायल हालत में ही साक्ष्य मिटाने की नीयत से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पहले तो चार-पांच घंटे तक घर में छिपाए रखा। फिर देर रात होने पर बच्ची के शव को गांव के बगल गेहूं के खेत में फेंक दिया।

 

यह भी पढ़े 

बिहार के एक शख्स ने अपनी करोड़ों की सम्पति दो हाथियों के नाम कर दी 

नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.

इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा

झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.

बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर

बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.

बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्‍म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!