बसंतपुर में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने को ले, उमड़ी  भीड़ 

बसंतपुर में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने को ले, उमड़ी  भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर
राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिय महिलाओ
की भीड़ उमड़ रही है । सभी पंचायतो के लिय
अलग अलग दिन निर्धारित किए गए है ।
बुधवार को बसन्तपुर पचायत के उपभोक्ताओं
को नाम जोड़वाने की दिन निर्धारित की गई
है । सुबह 4 बजे सेही महिलाए काउंटर के सामने
आकर लाइन में खड़े हो गयी । बिडिओ मोहमद
आशिफ ने बताया कि अलग अलग पचायतो
के लिय दिन निर्धारित है, ताकि लोगो को सहूलियत
के साथ कोई बंचित न रह जाय । काउंटर पर लगी
कतार में बूढ़ी महिलाए बैठकर अपनी बारी का
इंतजार में थी । काउंटर पर भीड़ बढ़ती ही जारही
थी । कुछ महिलाओ ने बताया कि सुबह से खड़ी
रहने के बाद अब मौका मिला है । नाम जोडने को
लेकर छूटे हुए सदस्यो का फोटो, आधार कार्ड ,
राशन कार्ड का जिरस, तथा प्रपत्र ख भरकर
जमा करना पड़ता है । धूप में भी महिलाए खड़ी
है, बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रही है ।

यह भीपढ़े

सिसवन:कचनार पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अजीत उपाध्याय ने पंचायत वासियों को दी होली की शुभकामना

चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को न फेंके करे  आठ तरीके से उपयोग 

Raghunathpur:नरहन के अग्निपीडितो को मिली सहायता राशि

Leave a Reply

error: Content is protected !!