अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र ज़ेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में खुलेगा-प्रो. नफीस अहमद अंसारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र ज़ेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में खुलेगा-प्रो. नफीस अहमद अंसारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बिहार में दूसरा अध्ययन केंद्र ज़ेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खुल गया है यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बिहार में दूसरा अध्ययन केंद्र होगा । इसकी औपचारिक घोषणा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पत्राचार( दूरस्थ शिक्षा) शाखा के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने महाविद्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की । इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने की ।

उन्होंने बताया कि पिछले पचास वर्षों में महाविद्यालय ने शानदार यात्रा तय की है । ज़ेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर एडुकेशनल हब बनते जा रहा है । इसमें पहले से मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय , हैदराबाद तथा मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्विद्यालय , पटना का अध्ययन केंद्र में महाविद्यालय ने शानदार यात्रा तय की है ।


निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि डिप्लोमा , डिग्री एवं स्नातकोत्तर स्तर के तरह के कोर्स उपलब्ध हैं । सन 1987 से दूरस्थ शिक्षा शुरू हुई । परंतु अभी तक पूरे देश में मात्र 12 अध्ययन केंद्र बने हैं । ऐसी स्थिति में ज़ेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मान्यता मिलना बड़ी बात है ।

प्राचार्य प्रो. मोहम्मद इदरीश आलम ने कहा कि ज़ेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर एडुकेशनल हब बनते जा रहा है । इसमें पहले से मौलाना अबुल कलाम अरबी फारसी विश्वविद्यालय , हैदराबाद का अध्ययन केंद्र चल रहा है । प्रो . मोहम्मद जफ़र इकबाल ने बताया कि आज के व्यस्तम समय में पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई अधिक उपयोगी है ।

प्रचार्य प्रो. मोहम्मद इदरीश आलम ,प्रो. अबुल हयात ,प्रो. महफूज रहमान , प्रो.बदिउद्द्दीन ,प्रो.तौहिद अंसारी , प्रो.जफ़र कमाली , प्रो.शौकत अली खान ,प्रो. जफ़र इकबाल ,प्रो. संगीता सिंह ,. प्रो. प्रो. अंजुम आरा , प्रो. प्रो.नाहिदा खातून , प्रो.अशोक प्रियंवद , प्रो.आनन्द भूषण , प्रो. जीतेंद्र वर्मा , प्रो. रहिमुल्ला , प्रो. विवेकानंद पांडेय प्रो. प्रियंकर श्रीवास्तव , प्रो. प्रो. तनवीर , प्रो.आशा कुमारी ,
सहित कई लोग उपस्थित गरिमामय उपस्थिति रही । अंत में प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने धन्यवाद – ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!