मोतिहारी के ए.आर.इंस्टिट्यूट से अंशुमान तिवारी का जवाहर नवोदय विधालय में हुआ चयन.

मोतिहारी के ए.आर.इंस्टिट्यूट से अंशुमान तिवारी का जवाहर नवोदय विधालय में हुआ चयन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छः का परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें मोतिहारी नगर के रघुनाथपुर स्थित ए.आर. इंस्टिट्यूट से अंशुमान तिवारी का चयन हुआ है। इस मौके पर ए.आर . इंस्टिट्यूट के संस्थापक अजित राज और ऋशु राज द्वारा एक उन्मुखिकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रखा गया था।
इस कार्यकर्म में अंशुमान ने कहा कि ” किसी भी सफलता के पीछे शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षक एक मार्गदर्शक होते हैं जो हमें हमारे मंजिल तक पहुंचने का रास्ता दिखाते हैं, समझदार बनो और नकारात्मक चीजों को नजरअंदाज करो तभी तुम अपने मंजिल की ओर अग्रसर होगें।”

वहीं ए.आर.इंस्टिट्यूट के संस्थापक ऋशु राज ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ” अगर हमें अपने मंजिल को पाना हैं तो हमें नकारात्मक चीजों से बचना होगा और सोशल मीडिया का प्रयोग सही दिशा में करना होगा, हमें हमेशा अच्छे लोगों के साथ रहना चाहिए ताकि हमें अच्छा सानिध्य प्राप्त हो।

आगे विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्वयं से पढ़ने का आदत डालना पड़ेगा तभी हम एक अच्छा विद्यार्थि बन पाएंगे और एक अच्छे विद्यार्थि का यही कर्तव्य होता है कि किसी भी पाठ को शिक्षक द्वारा पढ़ाने से पहले खुद से पढ़ कर कक्षा में जाए तब आप चीजों को अच्छे तरीकें से सीख सकेंगे और जान सकेंगे। अंशुमान ने छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं और औपचारिक रूप से समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!