Breaking

*आर्य महिला डिग्री कालेज में 3 मार्च को होगा दो दिवसीय ‘मिशन शक्ति’ महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का शुभारम्भ*

*आर्य महिला डिग्री कालेज में 3 मार्च को होगा दो दिवसीय ‘मिशन शक्ति’ महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का शुभारम्भ*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जनपद में 3 एवं 4 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लॉक/तहसील स्तर पर “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत 3 मार्च को तहसील सदर में एवं 4 मार्च को आर्य महिला डिग्री कॉलेज में “मिशन शक्ति” महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल प्रातः 10 बजे से आयोजित है।”मिशन शक्ति” महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओ को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं, महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी-ग्राम विकास, एसएचजीएस तथा ओडीओपी योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनवाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गांवों में तैनात चौकीदार की उपस्थिति आदि का आंकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक शत-प्रतिशत पहुंचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का संबंधित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, संबंधित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त स्वरोजगार, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर 3 एवं 4 मार्च को आयोजित “मिशन शक्ति” महिला सुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित जागरूकता स्टाल लगाए जाने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!