पताही में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम प्रारंभ श्री नारद मीडिया, संतोष राउत , पकड़ीदयाल/ मोतिहारी (बिहार)

पताही में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, संतोष राउत , पकड़ीदयाल/ मोतिहारी (बिहार)

मोतिहारी। पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही पुर्वी पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित अष्टयाम को ले गुरुवार को 151 महिलाओं, कन्याओ व श्रद्धालु युवाओं द्वारा केशरिया ध्वज, ढोल- नगाड़ो, झाल झांझर, घंटी- घड़ीयालों व शखों के अनहद नाद व जय श्री राम, जय हनुमान, बोल बम के जयघोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वही कलश यज्ञ स्थल से प्रारंभ हो नगर का भर्मण करते बेलवाघाट पहुँची। जहाँ पवित्र गंगा ( बागमती नदी ) से तट पर जल कलश में जल भराई के बाद जल पात्र को पुनः यज्ञ स्थल लाया गया। जहां यज्ञाचार्य द्वारा जल कलश का स्वागत कर पंचाग पूजन के साथ अष्टयाम की शुरुआत की गई। इस दौरान सभी क्षेत्रवासी भक्तिमय में डूबे नजर आए। यज्ञ के आयोजनकर्ता ने बताया कि विश्व के कल्याण और प्राणियों में सदभाव के लिये प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर अष्टयाम व भंडारे का आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से किया जाता है। मौके पर मुखिया कृष्ण मोहन सिंह, सरपंच रामनिवास दुबे, संतोष महतो, रामाधार राउत, चटिया बाबा उर्फ मुन्ना पटेल, हरिंद्र राउत, बैजू महतो, प्रेम राउत, सोनू मंडल, धीरज, गोलू एवं रोहित समेत पूरे नगरवासी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!