छह वर्षो का मध्यान भोजन योजना का होगा अंकेक्षण कार्य
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
प्राथमिक व मध्य विद्यालयो में संचालित मध्यान भोजन योजना का अंकेक्षण कार्य 2013वित्तिय वर्ष से लेकर2017-18तक का होना सुनिश्चित किया गया है जिस को लेकर संकुल समंयेवक कुमार राजकपूर बोर्ड मिड्ल महाराजगंज ने संकुलाधिन विद्यालयो के प्रधान शिक्षको संग प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में अंकेक्षण से सम्बंधित प्रपत्रो के भरने की ओर ध्यान रखने की गहन प्रशिक्षण दिया।
श्री कुमार ने बताया कि अंकेक्षण के समय विद्यालय के प्रधान रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, भायुचर व अन्य सभी प्रकार के एमडीएम से सम्बंधित जरुरी कागजात अद्यतन कर ले।परिवर्तन मूल्य की राशि, रस्योईओ की मानदेय, फल, अंडा, बर्तन, थाली, कोठिला आदि के लिए प्राप्त राशि का विहित प्रपत्र में भरने की जानकारी दी।कार्यशाला में कुमारी सीमा, अशोक कुमार कुँवर, मर्सी ज्योतिका, जितेंन्द्र कुमार, आदर्श तिवारी, राजकिशोर प्रसाद, सबिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सहित संकुलाधिन विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।