*मसूरी में आयोजित जीआई महोत्सव में बनारसी साड़ी की धूम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में ट्राईफेड (मिनिस्ट्री आफ ट्राइबल अकादमी), भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय जीआई महोत्सव का आयोजन आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत किया गया। इस आयोजन में डॉ रजनीकान्त को विशिष्ट अतिथि एवं जीआई विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया।इस दो दिवसीय आयोजन के द्वारा ट्राइफेड एवं प्रशासनिक अधिकारी, मंसूरी के संयुक्त प्रयास से जीआई को एक नयी गति प्रदान की जाएगी। बनारस साड़ी के 2 बुनकरों द्वारा लगाये गये स्टाल पर काफी भीड़ देखी गयी। यहां के अनुसूचित जाति के बुनकर बृजभान के द्वारा तैयार की गयी हैण्डलूम की साड़ियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहीं। जीआई महोत्सव का शुभारम्भ अर्जुन मुण्डा मुख्य अतिथि के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानमंत्री भारत सरकार के सलाहकार भाष्कर खुलबे तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक डाॅ सुनील चैपड़ा एवं ट्राइफेड के एमडी प्रवीण कृष्ण के द्वाराकिया गया। इस महोत्सव में पूरे देश से 51 जीआई स्टाल विभिन्न राज्यों से लगाये गये और जीआई उत्पादों की भारी बिक्री की गयी। इस अवसर पर जीआई के एक विशेष सत्र में 280 आईएएस अधिकारियों, जिनकी पोस्टिंग देश के विभिन्न राज्यों एवं जनपदों में होने जा रही है एवं कई जनपदों के जिलाधिकारी भी शामिल रहे। इस महोत्सव में जीआई की पूरी प्रक्रिया, पोस्ट जीआई, एवं नए जीआई उत्पादों के चयन के साथ साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान में इन जीआई एवं सम्भावित जीआई उत्पादों को पूरी दुनिया तक पहुॅचाने की प्रक्रिया एवं रणनीति भी पर भी चर्चा किया गया।