बाराबंकी की खबरें :  दबंगों ने दिव्यांग की जमकर किया पिटाई

बाराबंकी की खबरें :  दबंगों ने दिव्यांग की जमकर किया पिटाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):

कोतवाली बदोसराय के मुख्य चौराहे पर बीती रात दबंगों ने एक दिव्यांग की वैशाखी छीन कर उसकी जमकर पिटाई कर दी सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है ‌।

मामला कोतवाली बदोसराय के मुख्य चौराहे का है जहां पर थाना टिकैतनगर के रानी कटरा गांव के रहने वाले दिव्यांग अफताब अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार अपने निजी कार्य से बदोसराय आए हुए थे वापस जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने बैसाखी छीन कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया जिसका वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर टिल्लू पुत्र अज्ञात व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दिया है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ‌।

 

मूट कोर्ट प्रतियोगिता 25 जून को

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):

टी.आर.सी. लाॅ काॅलेज सतरिख में आगामी 25. जून .2022 को
अन्तर्विश्वविद्यालयी मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कियाआएगा जिसमें 7 टीमें प्रतिभाग करेगी जिसके निर्णायक मण्डल में सचिव विधिक
सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता में अवध लाॅ
काॅलेज, ग्राम्यांचल लाॅ काॅलेज, जस्टिस लाॅ काॅलेज, संजीवनी लाॅ काॅलेज,टी.आर.सी. लाॅ काॅलेज, सी.बी. सिंह लाॅ काॅलेज एवं साँई लाॅ काॅलेज टीमें प्रतिभाग करेंगी।

 

सच का सामना कार्यक्रम में चार मामलों का किया गया निस्तारण

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए “सच का सामना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में “सच का सामना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “सच का सामना” पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसमें गम्भीर/लम्बित प्रकरणों को सूचीबद्ध कर पुलिस कार्यालय में प्रत्येक गुरूवार को वादी-प्रतिवादी, जांचकर्ता/विवेचक को बुलाकर समीक्षा की जाती है। आयोजित “सच का सामना” में वादी-प्रतिवादी व जांचकर्ता/विवेचकगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से सूचीबद्ध 06 मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में दोनों पक्षों को सुना गया एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी व सभी तथ्यों का अवलोकन कर 04 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया तथा शेष 02 प्रकरणों में शीघ्र निस्तारण हेतु विवेचक को दिशा-निर्देश दिये गये।

 

 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन किया समर्पित – पंकज गुप्ता ’पंकी’

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज गुप्ता ‘पंकी’ के आवास पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। निःसंदेह डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।

उक्त विचार गोष्ठी में राजन शर्मा, आषीश सिंह आनन्द, अमर गांधी, नवीन, राम सुचित वर्मा, जे0पी0 मिश्रा आदि लोगों ने गोष्ठी में सम्मिलित होकर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!