बाराबंकी की खबरें : यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए होगा इन्वेस्टर्स समिट

बाराबंकी की खबरें : यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए होगा इन्वेस्टर्स समिट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु आगामी दिनांक 10 से 12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह 03 दिवसीय समिट राज्य के समावेशी विकास, व्यापार के अवसरों का अन्नवेषण तथा सहभागिता स्थापित करने हेतु उद्योग एवं वाणिज्य जगत से जुड़े उद्योगपतियों, निवेशकों, व्यापारियों, प्रबन्ध शास्त्रियों, उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, कॉरपोरेट नेतृत्व, विचारकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं नीति निर्धारकों हेतु एक विचार मंच उपलब्ध करायेगी ।

यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन के पूर्व प्रदेश के प्रमुख चिन्हित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में समस्त संकायों के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी के लिये वरिष्ठ अधिकारीगण/शिक्षाविद प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भ्रमण कर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं से छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद बाराबंकी में दिनाँक 04.02.2023 को श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, बाराबंकी में प्रो० श्री पीयूश रंजन अग्रवाल, पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं शासन द्वारा नामित विशेष सचिव श्री आनन्द कुमार सिंह-द्वितीय, विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्रों को सरकार की प्रख्यापित समस्त नीतियों का संक्षिप्त परिचय तथा युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम मंे उपस्थित श्रीमती शिवानी सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी, श्री विजय कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी, नवाबगंज, बाराबंकी, श्रीमती शिवानी सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी, प्रो० श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा, कुलपति, श्री राम स्वरुप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी तथा विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी।सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील फतेहपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से समयान्तर्गत निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 184 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 101 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 13 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 27 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 22 प्रार्थना पत्र, खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित 8 प्रार्थना पत्र, कृषि विभाग से सम्बन्धित 03 प्रार्थना पत्र, नगर पंचायत से सम्बन्धित 04 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से सम्बन्धित 06 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर 12 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

कांस्टेबल के व्यवहार से तंग होमगार्ड ने आलाधिकारियो से लगाई गुहार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

कोतवाली में तैनात कांस्टेबल के अभद्र व्यवहार से तंग आकर होमगार्ड व पीआरडी के जवानों ने विभाग के आलाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।

दिए गए शिकायती पत्र में विजय कुमार होमगार्ड तथा राम सहारे व रामबरन पीआरडी जवानों ने बताया कि उनकी बदोसराय कोतवाली में तैनाती है कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में पैर शिर व हाथ में चोटे आई थी कहा कि मेरी ड्यूटी रात के बजाय दिन में लगा दीजिए साहब क्योंकि मुझे बाराबंकी से आना जाना होता है जिससे चलने फिरने में दिक्कते आ रही है कोतवाली में तैनात कांस्टेबल योगेन्द्र चौधरी द्वारा लगातार ड्यूटी रात में ही लगा कर के उसे प्रताड़ित किया जाता है यही नहीं कोतवाली में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र चौधरी आए दिन अभद्र व्यवहार करता है जिससे वे काफी तंग आ चुके हैं जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक समेत विभाग के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।

 

अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में अनियमितता का आरोप

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर अंतर्गत एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष बनवाने में जमकर अनियमितताएं बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच किए जाने की मांग किया है

दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामवासी बबल मोहित व उमेश चंद्र आदि ने कहा है कि ग्राम पंचायत खजुरिहा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 5 लाख 70 हजार रुपये की लागत से ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें नीव में गहराई कम गिट्टी पत्थर सरिया नाम मात्र वही विम बिना जाल के 2 सरिया के सहारे डालकर निर्माण करवा दिया गया है यही नहीं नाम मात्र की मौरंग सीमेंट का भी प्रयोग किया गया है यह भवन कितने समय तक टिकाऊ होगा कहा नहीं जा सकता है

 

अनुमोदित शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर पीजी कॉलेज में अनुमोदित शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण एवं मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ बी बी सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह, समाजशास्त्र प्रोफेसर डॉ हेमंत सिंह प्रोफेसर डॉ के के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के पावन चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। आए हुए अतिथियों को समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय तिवारी ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह के रूप में भूत भावन श्री लोधेश्वर महादेव का चित्र देखकर सम्मानित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष, डॉ राम कुमार सिंह महामंत्री, गरिमा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, ओम कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, डॉ के पी सिंह जिला प्रतिनिधि, डॉ संजय तिवारी मीडिया प्रभारी, डॉ सरोज कुमारी, को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाकर स्वागत सम्मान किया गया।

शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री प्रोफेसर डॉ हेमंत सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ कि किसी संघ से शिक्षक जुड़ा हो शिक्षक शिक्षक होता है। आज समारोह में आने पर लगता है हम अपने घर में आ गए। पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर बी बी सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य करने के बाद इतना प्यार क्षेत्र से मुझे मिला मैं यहां का निवासी हो गया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की। अनुमोदित शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए बनाया गया है। संगठन का प्रत्येक सदस्य तन मन से हर समय महाविद्यालय की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा मीडिया प्रभारी मुझे बनाया गया है मैं अपने पद का सत्य निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्रा, डॉ अखिलेश पटेल, विश्वेश कुमार मिश्र, ,रानी सैनी, डॉ पंकज जायसवाल, रानी सैनी, अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र गुप्ता, अवधेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजेश यादव, पप्पू यादव, उमेश नाग, ममता, रूबी, राधा, मनीष , राम फेर यादव, प्रवेश यादव, निखिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम कुमार सिंह ने किया।

पत्रकार समाज की तीसरी आंख चौथा स्तंभ है- कौशलेंद्र विक्रम मिश्र

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

पत्रकार समाज की तीसरी आंख और चौथा स्तंभ है जो समय-समय पर समाज को दिशा निर्देश अपनी लेकिन के द्वारा देते रहते हैं उक्त बातें रामनगर पीजी कॉलेज में मीडिया सम्मान समारोह के आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर कौशल इन विक्रम मिश्र ने कही। महाविद्यालय के प्राचार्य हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वेश कुमार मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश चौरसिया, रामशंकर वर्मा, संत कुमार उपाध्याय, पंकज चतुर्वेदी, ललित कुमार पांडे,निरंकार त्रिवेदी,अनूप कुमार पांडे, डॉ संजय तिवार, मुकेश शुक्ला, ज्ञानेंद्र वर्मा, विशाल अवस्थी, केके शुक्ला, विवेक शुक्ला, नीरज शुक्ला, हरिओम अवस्थी, मोहम्मद तौफीक, का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में डायरी एवं लेखनी देकर जोरदार स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़े

भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि क्या है?

सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा

नवयुवक संघ सेवा समिति जागृति क्लब का 34वाँ वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया

मोटे अनाज को महत्त्वपूर्ण ‘पोषक अनाज’ क्यों माना जाता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!