बाराबंकी की खबरें :  पुलिस ने दो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल किया बरामद

बाराबंकी की खबरें :  पुलिस ने दो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

यूपी के बाराबंकी जनपद के थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
क्रम में थाना जैदपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों विमलेश कुमार मौर्य पुत्र रामकेवल मौर्य, . शुभम गौतम पुत्र नत्थाराम गौतम निवासीगण पनिहल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को चन्दौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 251/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल का वास्तविक नम्बर बदलकर कूट रचित नम्बर लगाकर प्रयोग किया जा रहा था। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 411/420/467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

 

 

नही रुक रही साइकिल व रिक्शा की चोरियां

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। क्षेत्र में लगातार हो रही साइकिल व रिक्शा चोरियों से आम जनमानस परेशान नजर आ रहे हैं। 4 से 5 गांव में लगातार चोर दे रहे हैं घटना को अंजाम।
ताजा मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलियास पुर गांव का है जहां पर बीती 20 अगस्त को लवकेश वर्मा पुत्र ब्रजकिशोर ने शिकायत पत्र में बताया कि हमारे घर से एक ब्यक्ति रिक्शा उठाकर भाग रहा था तभी गांव के ही धीरेंद्र पुत्र उदय राज ने देखा और तुरंत पहचान गए। सूचना दिया की अजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पैगम्बर रिक्सा लेकर भाग रहे है। सूचना मिलते पीड़ित लावकेश वर्मा ने पीछा किया लेकिन रिक्सा लेकर चोर फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोनी कटरा पर 20 अगस्त को की थी।

हाल में ही छंदरौली ने हुई साइकिलें चोरी। सूत्रों के मुताबिक चंदौली ग्राम पंचायत से लगभग एक दर्जन साइकिले चोरी हो गई जिनकी सुराग तक नहीं लगी वही तीन अगस्त को सुनील कुमार पुत्र रामदत्त निवासी छंदरौली ने लिखित शिकायत अज्ञात लोगों के नाम थाने पर शिकायत किया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की वही चोरों के बढ़ते हौसले देख आमजनमानस में बड़े सवाल उतपन्न है।
वही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया की जांच चल रही है। चोरो को पकड़ा जाएगा।

 

 

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राममगन ने किया क्षेत्र में जनसम्पर्क

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
हैदरगढ़, बाराबंकी। आगामी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जनसंपर्क कर लोगों से 2022 में चुनाव में सपा सरकार बनाने की अपील की पूर्व विधायक व सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मोटरसाइकिल यात्रा भी निकाली गई।
विकासखंड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत मकनपुर, शाहपुर , दौलतपुर, मंझार , लखौरा , जौरास, छबील चौकी इत्यादि गांव में सपा के पूर्व विधायक राम मगन ने आज अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर लोगो ने अपील करते हुए 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट व सपोर्ट करने की अपील की व लोगो को विस्वास दिलाया कि इस बार हमारी सरकार बनेगी।

 

 

 

पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 50 ग्राम स्मैक चोरी की दो मोटरसाइकिले बरामद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

थाना मसौली पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक तथा दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके मुकदमा पंजीकृत किया है ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक मसौली सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त शकील वारसी उर्फ संजय दत्त पुत्र स्व0 यासीन निवासी मोहल्ला कटरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को बाबा कुटी के पास थाना मसौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक व दो अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मसौली पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

 

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष महोदया दौरा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई तथा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को ससमय निस्तारित करने के संबंध में बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री उमेश चंद्र, सहायक आयुक्त डॉ शिवानी सिंह, आई आई ए के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रमीत सिंह के साथ-साथ अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भाजपा राष्ट्रवाद की संकल्पना में दलित, पिछडे, आदवासी, अल्पसंख्यक और महिलाये शमिल नही

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

भाजपा राष्ट्रवाद की संकल्पना में दलित, पिछडे, आदवासी, अल्पसंख्यक और महिलाये शमिल नही है। भाजपा का राष्ट्रवाद चन्द धन्ना सेठो और कारपोरेट, पूंजीपतियो का राष्ट्रवाद है। आजादी के तीन बडे आन्दोलन असहोयग आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन और भारत छोडो आन्दोलन मंे संघ की भूमिका शून्य रही। कांग्रेस का राष्ट्रवाद भारतीय संस्कृृति के तमाम महान विचाारो एवं गौतम बुद्ध, महावीर, गांधी, अम्बेडकर, नेहरू पटेल आदि के रास्ते पर चलने वाला राष्ट्रवाद है। कांग्रेस का बलिदानी इतिहास रहा है इसका जांबाज कार्यकर्ता किसी जालिम की सरकार या जालिम के आगे झुक नही सकता। हम लडेगे और जीतेगे के संकल्प के साथ चुनाव मे उतर कर जीत हासिल करेगे।
उक्त उद््गार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उत्तर प्रदेश क प्रभारी सचिव राजेश तिवारी ने आज स्थानीय मयूर मोटल मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनो, न्याय पंचायत प्रभारीगणो, जिला, शहर कमेटी के पदाधिकारियो के बीच व्यक्त किये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण शिाविर की शुरूआत ध्वज वंदन कार्याक्रम तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्् हुयी जिसमे बूथ प्रबन्धन, कोग्रेस की नीतियां सिद्धान्त, बलिदानी इतिहास की जानकारी विभिन्न चरणो में शिविर में आये वरिष्ठ कांग्रेसजनो द्वारा दी गयी।
राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी सचिव श्री तिवारी ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कांग्रेसजनो से मुखातिब होते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को मेहनत करने की शिक्षा दी और इसके लिये देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी ने ‘आराम हराम है’ का नारा दिया। हरित क्रान्ति के जरिये अनाज उत्पादन एवं श्वेत क्रान्ति चलाकर दूध उत्पादन मे आत्मनिर्भर बनाने का काम हमारी नेता स्व0 इन्दिरा गांधी ने किया बैको का राष्ट्रीयकरण, पीसीयू का निर्माण करके लोगो को नौकरिया दी, देश में लोकतंत्र की स्थापना की, संवैधानिक संस्थाओ को खडा करके उन्हे ताकतवर बनाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। सार्वजनिक क्षेत्र में बडे उद्योग जैसे सेल, भेल, बीसएनएल, शिपिंग कारपोरेशन, इंडियन एयरलाईन्स, एनटीपीसी, कोल इन्डिया, रेलवे से लेकर इसरो और परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कांग्रेस पार्टी ने की लेकिन इस पर भी प्रचार किया जा रहा है कि 70 सालो में कांग्रेस पार्टी ने कुछ नही किया आपको इन झूठो के साथ ही इस प्रदेश, देश की आवाम को बताना होगा कि हमारे यह काम है और कांग्रेस ने हमेशा देश को जोडने का काम किया है और इसके लिये हमारे दो महान नेताओ पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी एवं प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया।
राष्ट्रीय सचिव श्री तिवारी ने कहा कि बहुत पीछे जाने की जरूरत नही है अभी जब माननीय मनमोहन सिंह के नेतृृत्व में यू0पी0ए0 की सरकार थी उनके 10 वर्षो क कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी ने 3 करोड किसानो का 72 हजार कारोड का कर्ज माफ किया, 24 करोड गरीब लोगो को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, न्यूनतम समर्थन मूल्य मे 19 प्रतिशत की बृद्धि, 2004 से 14 के बीच में 5,30000 प्राथमिक स्कूलो का निर्माण कराया, आवाम को शिक्षा, भोजन, सूचना का अधिकार दिया। उत्तर प्रदेश की बात करते हुये राष्ट्रीय प्रभारी सचिव ने बताया कि आज अगर उत्तर प्रदेश आय के मामले में रोजगार के मामले में, शिक्षा के मामले में, स्वास्थ्य के मामले में सबसे नीचे है, कुपोषण, महिलाओ के खिलाफ अपराध बच्चियो के खिलाफ अपराध मे सबसे ऊपर है तो प्रदेश में भाजपा, सपा, बसपा के 32 वर्षो के कुशासन और भष्टाचार का नतीजा है किसानो की दुर्दशा, बेरोजगारी, महंगाई, जंगलराज, गुंडागर्दी, अपराध, भ्रष्टाचार के लिये यही गैर कांग्रेसी सरकारे जिम्मेदार है आपको इन सभी पार्टियो का असली चेहरा आवाम को दिखाना और बताना है।
प्रशिक्षण शिविर मे मुख्यरूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन, मध्यजाने के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया, प्रदेशीय सचिव राहुल त्रिपाठी, विनोद जी, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अरशद इकबाल, शबनम वारिस, कमल भल्ला, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, सोनम वैश्य, रामानुज यादव, कपिल देव वर्मा, श्रीमती गौरी यादव, विशाल वर्मा, मुब्बशिर अहमद, प्रेम नरायण मिश्रा, प्रेम नरायण शुक्ला, प्रशान्त सिंह, सत्य प्रकाश वर्मा, संजीव मिश्रा, रामचन्दर वर्मा सहित सैकडो की संख्या में न्यायपंचात, बूथ अध्यक्ष, कांग्रेस के जिला नगर, ब्लाक के अध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद थे।

 

 

लोनीकटरा पुलिस ने एक गाजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 245 ग्राम गाँजा बरामद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लोनीकटरा थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में आज एक गाँजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 245 ग्राम नजायज गाँजा भी मिला है। पुलिस के मुताबिक लोनीकटरा पुलिस द्वारा अजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पैगम्बरपुर मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा को इलियासपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। युवक के पास से 245 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया । थाने पर विविध कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

पंचायत भवन हुआ जर्जर

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

हसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के एक गांव में करीब 20 वर्षों पूर्व बनाया गया पंचायत भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है जिससे गांव में विकास कार्यों के संबंध में खुली बैठकें किए जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।

बताते चलें कि विकासखंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गिदरापुर में करीब 20 वर्ष पूर्व पंचायत भवन का निर्माण हुआ था जो देख रेख के अभाव में वर्तमान समय में काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है जिससे ग्राम पंचायत के विकास संबंधित कार्यों को लेकर खुली बैठक तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने में काफी में दिक्कतें आ रही है इस संबंध में ग्राम प्रधान रामकली ने बताया कि पंचायत भवन के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

 

 

नो चाइल्ड लेबर अभियान के अन्तर्गत 09 बच्चों को श्रम मुक्त कराकर शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक कर संरक्षको के सुपुर्द किया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी नोडल अधिकारी एस0जे0पी0यू0/ए0एच0टी0यू0 डॉ अवधेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के मार्गदर्शन में नो चाइल्ड लेबर अभियान एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 शमानाज सिद्दीकी, उ0नि0 श्री अवध बिहारी मिश्र, व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री यशवीर सिंह ,श्री शरद कुमार के साथ नो चाइल्ड लेबर अभियान हैदरगढ़ मार्ग पर चलाया गया, जिसमें 09 बच्चों को कृष्णा स्वीट हाउस थाना कोतवाली नगर, सोनू मोटर्स थाना कोठी , राजू लस्सी थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी से श्रम मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बालकों की उम्र 14 वर्ष से अधिक होने के कारण मौके पर ही संरक्षको को शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक कर सुपुर्द किया गया।

सगी तथा मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में बांधे रक्षासूत्र

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे जनपद में परंपरागत रूप से मनाया गया सगी तथा मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र के दो धागे बांध करके भाई बहन के प्रेम को पुष्ट कर दिया वही भाइयों ने अपनी बहनों को यथाशक्ति उपहार आदि दे कर के जीवन पर्यंत उनकी रक्षा किए जाने का वचन दिया ।

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है इस त्यौहार पर सगी तथा मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों का रोली चंदन हल्दी अच्छत आदि से तिलक करके उनकी कलाई में रेशम के दो धागे बाध करके भाई-बहन के प्रेम को अच्क्षुण कर दिया वही भाइयों ने अपनी बहनों को यथाशक्ति उपहार आदि दे कर के जीवन पर्यंत उनकी रक्षा किए जाने का बचन दिया रक्षाबंधन का त्यौहार जनपद के रामनगर फतेहपुर सूरतगंज बदोसराय रसौली सफदरगंज सहादतगंज टिकैतनगर पूरेडलई क्षेत्र दरियाबाद समेत ग्रामीण अंचलों में परंपरागत रूप से मनाया गया इस मौके पर जनपद की प्रमुख बाजारों में रंग बिरंगी राखियों तथा मिष्ठान आदि खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई

जन चर्चा के मुताबिक जनपद की मिष्ठान की दुकान पर मिलावटी खाद्य पदार्थ व घटिया किस्म की मिठाइयों की बिक्री जमकर के की गई जबकि इसके पूर्व खाद्य निरीक्षण विभाग ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके नमूने भी लिए थे परंतु इसका कहीं पर भी असर देखने को नहीं मिला ।

 

यह भी पढ़े

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे भरतपुरा विद्यालय के एच एम

समानता के अधिकार के सिद्धांत पर ही,सैनिक स्कूलों में पढ़ेंगी बेटियां.

क्या दिमागों की एकता लड़ाई के मैदान में दिल की एकता में भी बदलेगी?

*तीज व कजरी पर जलेबा खाकर महिलाएं गाएंगी कजरी, रखेंगी अखंड सौभाग्य और संतान के लि‍ये निर्जला व्रत*

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!