बीडीओ ने अनुश्रवण के दौरान खुद की मकानों की नंबरिंग

बीडीओ ने अनुश्रवण के दौरान खुद की मकानों की नंबरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़हरिया नगर पंचायत और 29 पंचायतों में जाति आधारित जनगणना का पहले चरण में चल रही मकानों की नंबरिंग और परिवारों की गणना युदस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि अनुश्रवण को लेकर बड़हरिया प्रखंड की बालापुर के बालापुर के वार्ड नंबर-4,7 व 8 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वयं रेड मार्कर लेकर मकानों की दीवारों पर संख्या अंकित करने लगे। साथ ही,परिवार के मुखिया का नाम जाना और पारिवारिक सदस्यों की गिनती की।

बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी ने प्रखंड की रसूलपुर के रसूलपुर गांव और आशापुर के अलावा बड़हरिया नगर पंचायत के बड़हरिया पुरानी, बड़सरा और मीरसुरहियां आदि गांवों का भ्रमण कर गणना कार्यों का अनुश्रवण किया। ऐसे तो पर्यवेक्षकों के साथ प्रगणकों की 117 टीमें विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डों में जातीय गणना कार्य करते नजर आये। ज्ञात हो कि सभी प्रगणक अपने-अपने आबंटित क्षेत्र में घूम-घूम कर पर्यवेक्षक द्वारा चिह्नित सीमाओं का अवलोकन किया।

वहीं प्रगणक प्रत्येक घर पहुंच कर आठ बिंदु पर गृहस्वामी से बिन्दुवार जानकारी लेकर गणना कार्य करते दिखे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनि सहित अन्य गणना कर्मी मौजूद थे। वहीं चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ श्री गिरि ने गणना कार्य में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को गणना का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित करने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए।

 

बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी श्री गिरि ने बताया कि शनिवार से जाति आधारित प्रथम गणना का कार्य शुरू है, जो 21 जनवरी तक निष्पादन पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक अपने-अपने आवंटित ब्लॉक के प्रगणकों के साथ बैठक कर गृह गणना करने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्य को सहज बनाने में लगे हैं।

पर्यवेक्षक पूरे दिन आवंटित ब्लॉक में कार्य कर रहे हैं, और अपने अधीनस्थ कर्मी से मिल कर जरूरी दिशा निर्देश देने में जुटे रहे। इस मौके पर पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह,महेश कुमार प्रभात,शंभूनाथ यादव,रविभूषण पंडित, ओमप्रकाश मांझी,सुनील यादव, मनोज मांझी,हरेराम कुमार, अवधेश सिंह,दीपक आनंद, जगदीश प्रसाद, मणींद्रनाथ गिरि सहित पर्यवेक्षक और प्रगणक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  छापेमारी अभियान में तीन वारंटी गिरफ्तार   

राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम SBS कप 2023

सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू

बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग

जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?

किताबें पढ़ना तो चाहते हैं लोग….

Leave a Reply

error: Content is protected !!