महिला से पहले किया गैंगरेप फिर उस्‍तरे से स्‍तन काटने का  किया खौफनाक प्रयास, पढ़ि‍ये पीड़ि‍ता की रूह कंपा देने वाली कहानी

महिला से पहले किया गैंगरेप फिर उस्‍तरे से स्‍तन काटने का  किया खौफनाक प्रयास, पढ़ि‍ये पीड़ि‍ता की रूह कंपा देने वाली कहानी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

26 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के   विवेक विहार इलाके में हुई महिला से हैवानियत के मामले में दरिंदगी की खौफनाक कहानी  सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस  को दिए बयान में महिला ने आरोप लगाया कि वारदात के दौरान बाल काटने के बाद उस्तरे से उसकी छातियों तक को काटने का प्रयास किया गया. नाबालिगों व दूसरे लड़के ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया तो महिलाओं ने उसके प्राइवेट पार्ट में अपनी उंगली डाल दी. पीड़िता दर्द से छटपटाई, रोई-चिल्लाई, लेकिन हैवानों को कोई फर्क नहीं पड़ा.

इतना सब होने के बाद भी आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने डंडे, प्लास्टिक के पाइक और बेल्टों से उसे पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की कोशिश की. एक महिला के साथ हुई इस हैवानियत में महिलाएं भी शामिल थीं, वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थीं कि पीड़िता के महिला होने की सारी निशानियां मिटा देंगे.

पहले कमरे में ले जाकर रेप किया, फिर गलियों में घुमाया, इसके बाद फिर से की दरिंदगी

पहले कमरे में ले जाकर महिला के साथ हैवानियत हुई, इसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोत कर गलियों-गलियों घुमाया. बाद में दोबारा कमरे पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की गई. करीब डेढ़ घंटे तक यह सब चला, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन हाई अलर्ट के दौरान चुस्त पुलिस को इसकी खबर तक न मिली. आखिर सूचना मिलने के बाद महिला को हैवानों के चंगुल से छुड़ाया गया.

पुलिस ने कहा- आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर फिलहाल आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, शारीरिक छेड़छाड़, अपराध के लिए उकसाने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी, अभद्र भाषा का प्रयोग, अपराध षडयंत्र और अन्य धाराएं शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे जांच के बाद मामले में और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.

गिरफ्तार आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार 

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग लड़कों में एक लड़के बालिग होने की आशंका है. उसकी जांच जारी है. यदि जांच के बाद वह बालिग साबित हो जाता है तो उसको मामले में बकायदा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. पुलिस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की लगातार पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में गिरफ्तार और हिरासत में लिये गए सभी लोग एक दूसरे के रिश्तेदार हैं.

अर्द्धसैनिक बल के जवान भी किए गए तैनात

वारदात के बाद महिला के घर पर सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच शनिवार को पुलिस ने महिला के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है. लोकल पुलिस के अलावा वहां अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवानों को भी बिठा दिया गया है. महिला के घर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही उनको घर जाने दिया जा रहा है. परिजनों ने चिंता जताई है कि अभी मामला गर्म है तो पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है, कुछ समय बीतने के बाद परिवार को यूं ही छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद पता नहीं उनका क्या होगा.

घटना को भुला नहीं पा रही है पीड़िता

पीड़ित महिला, उसके पति व बच्चे को जान का खतरा है, ऐसे में उनको अज्ञात स्थान पर सुरक्षित रखा गया है. महिला के परिवार ने उसका पता बताने से इनकार कर दिया. उनका बस यही कहना था कि वह जहां भी है, फिलहाल सुरक्षित है. चाहकर भी पीड़ित उस घटना को नहीं भुला पा रही है.

शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथियासुंदरम ने बताया कि इस मामले में हमने अभी तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्‍यादातर महिलाएं शामिल हैं. एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. वह कहते हैं कि अभी हमारी पुलिस टीमें मामले में अन्‍य आरोपियों की पहचान में जुटी हैं और कई आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं.

यह भी पढ़े

प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने वाली बुलेट रानी को उम्रकैद की सजा

मां-बाप ने बिना कन्यादान किये सौंप दी बेटी, महिला पंडित ने कराई ये अनोखी शादी, जानें क्‍या है पूरा मामला

तेल की बढ़ती कीमतें क्या समाधान है?

सीवान में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को लूटा‚ देसी बम फोड़कर फैलाया दहशत

एनटीडी दिवस विशेष: कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम: जिले में जागरूकता व छिड़काव से मरीजों में आई कमी

चारा घोटाले में लालू प्रसाद की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें.

दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक रखें धैर्य–आरसीपी सिंह.

Leave a Reply

error: Content is protected !!