भगवानपुर हाट :  लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत शिविर का आयोजन

भगवानपुर हाट :  लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान(बिहार )

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
के तहत शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पूर्व में बनाए गए शौचालय का भुगतान तकनीकी गड़बड़ी से होने का सुधार किया गया । बैहक की जानकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह तथा प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम ने देते हुए कहा कि शिविर
में स्वच्छता ग्रही एवं कर्मी उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि भुगतान में हो रही बिलंब तथा उत्पन्न
हो रही अन्य समस्या के निदान के लिए शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर किया
जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि
लाभुक को परेशानी नहीं उठानी पड़े । प्रखंड समन्वयक ने बताया अगला शिविर17 तथा 28
को आयोजित की जाएगी । शिविर में 22 नए लोगो तथा 134 पुराने लाभुकों का राशि का भुगतान किया गया । शिविर में प्रखंड लिपिक अरविंद कुमार , नंदन श्रीवास्तव , विजय चौरसिया , सत्यम राज , आशुतोष कुमार , सोनी कुमारी , बिंदु कुमारी आदि उपस्थित थे ।

 

छात्रों में पर्यावरण की समझ बढाने के लिए चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान(बिहार )
प्रखण्ड के राजकीय मध्यविद्यालय ब्रह्मस्थान में वर्ग आठ के बच्चों में पर्यावरण की समझ बढाने हेतु बुधवार को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो को जल चक्र,ऑक्सीजन चक्र,कार्बन चक्र ,नाइट्रोजन चक्र,खाद्य श्रृंखला के साथ वायुमण्डल की परतों से सम्बंधित चित्र चित्र शरणीऔर चार्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई । इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण की समझ बढाने की कोशिश की गई । इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी,शिक्षक श्रीकांत सिंह,संजय कुमार,तर्वानुल होदा, बबिता कुमारी,सुल्ताना अब्बासी,किरण बाला,पुष्पा कुमारी,कांति कुमारी आदि उपस्थित थीं ।

 

कौड़ियां पंचायत के सरपंच व उप सरपंच पर उपस्कर के राशि की वसूली के लिए नोटिस
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान(बिहार )
प्रखंड क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच सुनीता देवी व उपसरपंच नागेन्द्र यादव के द्वारा उपस्कर की पचास हजार रुपये के गबन किए जाने के मामले में सीओ युगेश दास ने नीलम पत्र वाद संख्या 01/2020/21 दायर कर राशि की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है।सरपंच व उपसरपंच पर उपस्कर राशि गबन की वसूली के नोटिस जारी होने के बाद से पंचायत अन्य प्रतिनिधियों में हड़कम्प मंच गया है। ज्ञात हो कि पंच सिमा साह के द्वारा उपस्कर की राशि की गबन करने का शिकायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महराजगंज तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सिवान के पास लम्बी लड़ाई के बाद फैसला आया था।

 यह भी पढ़े 

मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सीवान से रवाना

गोपालगंज की खबरे :  बलरा गांव से एक बाईक चोरी

शिक्षक के डिक्की से एक लाख रुपयें निकाल उच्चके हो गए चम्पत

Raghunathpur: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को शिविर के माध्यम से दी गई प्रोत्साहन राशि

रेप करने के आरोपी यू ट्यूबर को जेल.

सिंगारपट्टी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!