भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन
समाज में शिक्षा की महत्ता पर परिचर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ अंकित कुमर सिंह‚ जीरादेई‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जामा पुर पथारदेइ डिवाइन पब्लिक स्कूल के परिसर में शुक्रवार को शिक्षा परिचर्चा ,भजन कीतर्न तथा भंडारा का आयोजन किया गया।भरौली मठ के परम संत राम नारायण दास जी महाराज ने कहा कि शिक्षा दान ही महादान है।उन्होंने बताया कि शिक्षा का अभिप्राय केवल किताबी ज्ञान से नहीं है ,व्यवहारिक ज्ञान भी अति आवश्यक है महाराज जी ने कहा कि आज समाज में जो भी परिवर्तन दिखाई दे रहा है इसका पूरा का पूरा श्रेय शिक्षा का है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाषचंद प्रसाद ने कहा कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए जो मानवीय विकास के साथ साथ उसके नैतिक मूल्यों में भी वृद्धि करें।उन्होंने बताया कि बच्चों को इस क़ाबिल बनाया जाए जो प्रतियोगी परीक्षाओं की सामना आसानी से करें तथा अपने ज्ञान -विज्ञान का विकास कर समाज व राष्ट्र के विकास में अपनी ऊर्जा लगाएं।शिक्षा प्रेमी दीपचंद प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगी व तकनीकी शिक्षा समय की मांग है जिसके लिये समुचित वतावरण की तैयारी करना सरकार व समाज दोनों का समान दायित्व है ततपश्चात भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर पूर्व काबिना मंत्री अवध विहारी चौधरी,भाजपा नेता विश्व कर्मा चौहान ,त्रिभुवन प्रताप शाही ,बलवंत सिंह,जगदीश सिंह,सुभाष कुमार,पूर्व अनिल चौहान ,पूर्व बीडीसी राजेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।