बड़हरिया की भामोपाली पंचायत को कंटेंमेंट जोन से मुक्ति,बीडीओ ने दिया क्षेत्र के लोगों के धैर्य को धन्यवाद
श्रीनारद मीडिया‚ बड़हरिया‚ सारण (बिहार):
डीएम अमित कुमार पांडेय ने प्रखंड के भामोपाली पंचायत और उसके तीन किलोमीटर की परिधि में 31 मार्च से बनाये गए कंटेंमेंट जोन को समाप्त कर दिया है।इसके सात किलोमीटर की परिधि में बनाया गया बफरजोन भी अब नही रहेगा।अब इस क्षेत्र में लगाये गए सभी विशेष प्रतिबंध समाप्त हो गए है।लेकिन यहां के लोगों को सामान्य लॉक डाउन का पालन अब भी करना होगा।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने
[wds id=”3″]
बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार संक्रमित व्यक्ति के अंतिम जांच रिपोर्ट के निगेटिव आने की तिथि से 28 दिन बाद भी उस क्षेत्र में कोई पॉजिटिव केस नही पाया जाता है तो उस क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाता है। भामोपाली पंचायत के संक्रमित युवक का अंतिम जांच रिपोर्ट चार अप्रैल को निगेटिव पाया गया था।इसके बाद इस क्षेत्र में कोई पॉजिटिव केस नही पाया गया है।इसी कारण से भामोपाली के कंटेंमेंट जोन को डीएम द्वारा समाप्त कर दिया गया है।उन्होंने इसे बड़हरिया के लोगों की बड़ी जीत बताया तथा कहा कि यह लोगो के जागरूक रहने तथा प्रशासन से सहयोग करने के कारण ही सम्भव हो सका है।