चिन्हित केंद्रों का बीडीओ ने किया भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, रमेश मिश्र पानापुर सारण बिहार।
[the_ad id=”95900″]
पानापुर(सारण)आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात होनेवाले अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए चिन्हित केंद्रों का शुक्रवार को बीडीओ मो.सज्जाद ने मुआयना किया । बीडीओ मो.सज्जाद ने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों को ठहरने के लिए हाईस्कूल सतजोड़ा ,हाईस्कूल कोंध भगवानपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा बसहिया को केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है ।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने इन केंद्रों पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय ,रैम्प ,चहारदीवारी, विद्युत आदि का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि जो भी कमियां है उसे बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा ।