सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सीवान में आने से एक दिन पहले और एक दिन बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को लूट का विरोध करने पर गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया है। करीब एक लाख 20 हजार रूपए की लूट बताई जा रही है।CSP संचालक हुसैनगंज इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहा था उसी दरम्यान घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।घायल सीएसपी संचालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे सीवान सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घटना आंदर थाना क्षेत्र के भीखपुर गड़ार गांव के समीप की है। घायल सीएसपी संचालक की पहचान लालबाबू प्रसाद का पुत्र हरेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है, जो कि आंदर के भरौली में अपना सीएसपी चलाता है।

अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए। वहीं सीएसपी संचालक द्वारा घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर है और सीवान में 8 जनवरी को आकर लौट भी गए है.संयोग से बिहार के DGP आर एस भट्टी भी नीतीश कुमार से पहले 8 जनवरी को आए थे।लेकिन सीवान के अपराधियों ने नीतीश कुमार के आगमन से एक दिन पहले महराजगंज में एक प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार और यात्रा के एक दिन बाद एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है।

यह भी पढ़े

रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता

सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?

निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए

P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया

राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!