Breaking

भाजपा नेता व पंचायत समिति के भावी प्रयाशी ने  गरीब परिवार के  श्राद्धकर्म  का खर्च  उठाया  

भाजपा नेता व पंचायत समिति के भावी प्रयाशी ने  गरीब परिवार के  श्राद्धकर्म  का खर्च  उठाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्राद्ध कर्म में लगने वाले सारे  सामान लाकर  दिया

कोरोना काल में गरीबों के मददगार साबित हुए थे मनीष

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सातवार पंचायत के पचपकड़िया गांव निवासी संदीप पडित की पत्नी का निधन गत दिनों  प्रसव के बाद हो गया. यह परिवार काफी गरीब है. एक पत्नी के असमयिक निधन और उसके बाद श्राद्ध संस्कार के खर्च को लेकर परेशान थे.  इसकी जानकारी होने पर डुमरा गांव निवासी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति  सदस्य  व पंचायत समिति के भावी प्रत्याशी  मनीष कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से जाकर मिले और श्राद्धकर्म के सारे  खर्च अपने उठाने का आश्वाशन दिए और इसमें लगने वाले सरे सामान का लिस्ट पीड़ित परिवार से बनवा कर ले लिया ।   मनीष सिंह ने बाजार जाकर सारे सामान,  भोजन में लगने वाले सारे सामान लाकर

पीड़ित परिवार को दिया। उन्होंने उस आश्वाशन दिया को आपके सुख दुःख में हमेश साथ खड़ा रहुगा। जब भी कोई बात हो तो उनसे कहे.  बताते चले के मनीष सिंह  कोरोना काल में लॉक डाऊन के दौरान गरीब परिवारों के मददगार साबित हुए थे. आज फिर एक गरीब परिवार के मददगार साबित हुए।  इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना किया।  इस मौके पर माया यादव, अवधेस  गिरी, पिंटू सिंह, मनोज दुबे, अनुज सिंह, सुन्नी सिन्हा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूदथे।

यह भी पढ़े

आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत  निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित 

मशरक में फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट पर बहाल 4 शिक्षक सहित 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!