भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बांटा दिया और तेल, कहा दीपक जलाकर करेंगे अपने सांसद का स्वागत
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली को वाराणसी आ रहे। ऐसे में उनके स्वागत में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने लीडर का स्वागत अपने तरीके से करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री शेख मोहम्मद आसिफ ने रविवार को मुस्लिम इलाके में दिया और तेल बांटा और अपने यशस्वी सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत में पांच दीपक अवश्य चलाने की अपील की।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर मंत्री शेख मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और हम सब के सांसद देव दीपावली पर वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में गंगा तट की छटा अद्भुत होगी।आशिक ने बताया कि हम चाहते हैं कि सिर्फ गंगा तट ही नहीं बनारस का कोना कोना दीए की रोशनी से जगमग हो। इसलिए हमने आज सबसे पहले अपने इलाके में साफ सफाई कर के सभी घरों में दीपक और तेल बांटा है। आसिफ ने बताया कि हमने सभी से अपील की है कि अपने सांसद के स्वागत में कम से कम 5 दिए अपने क्षेत्रों पर अवश्य जलाएं।वही अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकर्ता खुदैजा खातून ने बताया किप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हमने सभी को दीपक और तेल बांटा है ताकि शहर का हर कोना कोना उनके स्वागत में जगमगा उठे।