घरेलू कलह में लड़के ने की खुदकुशी.

घरेलू कलह में लड़के ने की खुदकुशी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सड़क हादसे में राजस्व कर्मी की मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

झारखंड के पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के ख़ुदुटोला में गुरुवार को एक लड़के की फंदे से लटकती लाश मिली। आशंका है कि घरेलू कलह से परेशान होकर लड़के ने खुदकुशी की है। जहां से लड़के की लाश मिली वह जगह उसके घर से महज सौ मीटर की दूरी पर है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हजरत शेख और उम्र 36 वर्ष थी। पुलिस का कहना है कि लडके ने आत्‍महत्‍या की या उसकी हत्‍या हुई इस बारे में तहकीकात की जा रही है। फिलहाल उसके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे सूत्रों का कहना है कि लड़का पिछले कई दिनों से घरेलू कलह से परेशान था। इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली। घटनास्‍थल पर काफी भीड़ इक्‍ट्ठा़ हो गई थी।

एकदम जर्जर हो चुके नेशनल हाईवे के खंड संख्या 39 पर सतबरवा के झारखंड ग्रामीण बैंक के नजदीक पलामू जिले के लेस्लीगंज अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मी रामनाथ शाह (58 ) की मौत गुरुवार के सड़क हादसे में हो गई। वे सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव के मतरामी टोला के निवासी थे। वे अपने होंडा कंपनी के बाइक संख्या (जेएचओ1बीडी 5213) से लातेहार से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मेदनीनगर की ओर से आ रही ट्रक (जेएचओ3S 6200) की चपेट में बाइक आ गई।

जख्मी अवस्था में रामनाथ शाह को सतबरवा के तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर  चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतबरवा के थाना प्रभारी कर्मपाल नाग ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर मेदिनीनगर के राजा मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उनके बड़े भाई डोमन शाह जो सतबरवा कन्या उच्च विद्यालय में हेडमास्टर पद से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि मेरा छोटा भाई घर से लेस्लीगंज अंचल में जाने की बात कहकर  निकला था। पत्नी समेत एक पुत्र और एक पुत्री है जिनका रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने खराब सड़क को जिम्मेवार बताया है।

जिस जगह पर ट्रक और बाइक में भिड़ंत हुई है, वहां पर सड़क एकदम खराब है। एक साल से उक्त जगह पर कभी बोल्डर का टुकड़ा तो कभी मिट्टी की भरावट की जा रही है।अब उसमें ईट का टुकड़ा भरा गया, वह भी लगभग धूल बनके उड़ चुका है। 200 मीटर में एक से 2 फीट लगभग पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएचएआई के विरोध में रोष व्यक्त किया और कहा कि सरकार खानापूर्ति कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।

नई दिल्ली-सियालदह एसी कोविड स्पेशल ट्रेन से नई दिल्ली से आसनसोल जा रहे एक वृद्ध यात्री की बुधवार की सुबह ट्रेन पर ही मौत हो गई। ट्रेन के टीटीई और गार्ड की सूचना पर धनबाद स्टेशन पर मृत यात्री का शव उतारा गया। मृतक विपुल कुमार दत्ता (57 वर्ष) आसनसोल के रहने वाले थे। वे यूपी के नोएडा में कार्यरत थे। जांच में पता चला है कि वे कोरोना संक्रमित थे। 

विपुल मंगलवार की शाम नई दिल्ली स्टेशन पर सियालदह राजधानी स्पेशल के थ्री एसी बोगी में सवार हुए थे। बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घबराहट के साथ उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गया स्टेशन आते-आते उनकी सांसें थम गईं। सुबह करीब 3.50 बजे ट्रेन गया से खुल चुकी थी।

सहयात्रियों ने मामले की जानकारी ट्रेन के टीटीई और कोच अटेंडेंट को दी। ट्रेन गया स्टेशन से खुलने के बाद धनबाद स्टेशन पर रुकती है। लिहाजा टीटीई ने धनबाद कंट्रोल को जानकारी दी। ट्रेन सुबह करीब छह बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। रेलवे के डॉक्टर ने धनबाद स्टेशन पर परीक्षण के बाद विपुल को मृत घोषित कर दिया। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसएनएमएमसीएच में जब जांच हुई तो पाया गया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव थे। माना जा रहा है कि सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद फौरन ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है। विपुल ग्रेटर नोएडा 27 नंबर 2ए09 टावर 06 एकमूर्ति में रहते थे। उनके निधन की सूचना पर आसनसोल से परिजन धनबाद पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद रेल पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!