शादी के बीस दिन बाद रिश्‍तेदार संग  फरार हुई दुल्‍हन

  शादी के बीस दिन बाद रिश्‍तेदार संग  फरार हुई दुल्‍हन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पटना जिले के मसौढ़ी थाना के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीया एक विवाहिता अपनी शादी के महज 20 दिनों बाद ही अपने मायके से रिश्तेदार प्रेमी संग फरार हो गई। इसकी जानकारी होने पर विवाहिता के स्वजनों ने प्रेमी के घर से उसके दो नाबालिग भाइयों का अपहरण कर लिया। हालाकि पुलिस ने बुधवार को उन्हें बरामद कर लिया। इधर फरार हुई युवती ने अपने प्रेमी संग कोर्ट मैरेज करने की बात कही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना के एक गांव की एक युवती की शादी बीते एक जुलाई को हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद युवती मायके चली आई। मंगलवार की सुबह वह घर से यह कहकर निकली कि उसे उसका पति मसौढ़ी बाजार बुला रहा है मोबाइल खरीदने के लिए। घर से निकलने के बाद वह अपने ही रिश्तेदार  धनरुआ थाना के देवकुली गांव निवासी स्व. धर्मेंद्र प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के साथ फरार हो गई। देर तक नवविवाहिता के नहीं लौटने पर मायके के लोग परेशान हो गए। खोजबीन की तो पता चला कि वह अमित के साथ फरार हुई है। फिर क्‍या था गुस्‍साए स्‍वजनों ने आरोपित के घर देवकुली से उसके दो नाबालिग भाइयों को उठा लिया। उन्‍हें अपने घर में बंद कर दिया।

 

इस बीच अमित के घरवालों ने इसकी जानकारी धनरुआ थाने को दी। धनरुआ पुलिस ने इससे मसौढी थाने को अवगत कराया। पु‍लिस उन्‍हें बरामद करने की कोई कार्रवाई करती उससे पहले ही कथित  अपहरणकर्ताओं ने खुद दोनों को मसौढी थाने पहुंचा दिया। हालाकि धनरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण संबंधी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवती के फरार होने की घटना मसौढी थाना क्षेत्र की है। इसलिए युवती के फरार होने संबंधी मामला मसौढी थाना में ही दर्ज होगा। फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी हुई थी।

 

इधर युवती बुधवार को धनरुआ थाने पहुंची। अपने प्रेमी संग कोर्ट मैरेज कर लेने की जानकारी पुलिस को दी। इसके लिये उसने अपना एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में वह शादी का शपथ पत्र दिखा रही है। इधर धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया पुलिस युवती का बयान दर्ज करने में जुटी है।उसके बाद ही विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

कन्‍या के साथ फेरा लेने  के लिए रातभर इंतजार करता रहा दूल्हा, दुल्हन की दूसरे युवक संग करा दी गई शादी, जानें पूरा मामला

विवाह संस्कार के समय कितने फेरे लेने चाहिए, चार या सात फेरे?

बस स्टैंड पर बाथरूम गई नवविवाहिता एक घंटे तक नहीं लौटी, पति खोजने निकला तो खिसक गई पैरों तले की जमीन

Leave a Reply

error: Content is protected !!