क्या बिहार में आधार कार्ड नहीं बन सकता?

क्या बिहार में आधार कार्ड नहीं बन सकता?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

441 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से बंद पड़े हैं

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार सर्किल में डाक विभाग  के 25 डिवीजन के 580 डाकघरों में आधार सेंटर हैं, लेकिन केवल 139 सेंटर ही संचालित हैं. शेष 441 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से पिछले कई माह से बंद पड़े हैं. इसके कारण हर दिन हजारों लोगों को बंद पड़े आधार सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. डाक विभाग के अनुसार नार्थ रीजन में कुल 222 आधार सेंटर हैं, लेकिन केवल 27 आधार सेंटर संचालित हो रहे हैं.

करीब दो सौ आधार सेंटर है बंद

195 आधार सेंटर पिछले कई माह से बंद पड़ा है. सीवान डिवीजन में एक भी डाकघर में आधार सेंटर काम नहीं कर रहा है. जबकि इस डिवीजन में 33 आधार सेंटर हैं, लेकिन सभी के सभी आधार सेंटर पिछले कई माह से बंद पड़ा है. मुजफ्फरपुर डिविजन में 24 आधार सेंटर हैं. इनमें केवल दो काम कर रहा है. पूर्वी चंपारण में 31 में से छह सेंटर पर ही आधार संबंधित काम हो रहा है. सारण में 43 सेंटर हैं, लेकिन महज दो काम कर रहा है.

सेंट्रल रीजन में 181 में 62 ही कार्यरत

वहीं सेंट्रल रीजन में कुल 181 आधार सेंटर हैं. इनमें 62 सेंटर काम कर रहा है. वहीं 119 सेंटर बंद पड़ा है. वैशाली डिवीजन में 24 आधार सेंटर हैं, लेकिन भोजपुर डिवीजन में 39 सेंटर हैं. इनमें से केवल सात सेंटर संचालित हैं. पटना डिवीजन में 41 सेंटर हैं. इनमें से 15 सेंटर पर ही आधार सेंटर काम कर रहा है. पटना जीपीओ में चार आधार सेंटर हैं. चारों सेंटर पर आधार संबंधित काम हो रहा है. यहां हर दिन सौ से अधिक नये आधार कार्ड और संबंधित त्रुटियों को अपडेट किया जाता है.

पूर्वी रीजन का भी हाल बेहाल

पूर्वी रीजन में कुल 177 आधार सेंटर हैं. इनमें से 50 सेंटर संचालित हैं. जबकि 127 सेंटर विभिन्न कारणों से बंद है. भागलपुर में 32 आधार सेंटर हैं. इनमें से केवल चार काम कर रहा है. 28 सेंटर बंद हैं. नालंदा डिविजन में 20 आधार सेंटर हैं. इनमें से 12 आधार सेंटर संचालित हैं. आठ बंद हैं. बेगूसराय में 27 आधार सेंटर हैं. इनमें से महज पांच काम कर रहा है. शेष महीनों से बंद पड़ा है.

एक नजर में

डिवीजन – आधार सेंटर- संचालित – बंद
पटना- 41- 15- 26
पटना साहिब- 21-11- 10
पटना जीपीओ- 4-4-0

तकनीकी कारणों से बंद है अधिकतर सेंटर

डाक विभाग के अनुसार कई आधार सेंटर तकनीकी कारणों से बंद हैं. इनमें यूजर आइडी नंबर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइइ) की ओर से बंद कर दिया गया है. नये रजिस्ट्रेशन में वक्त लग रहा है. बड़ी संख्या में सिस्टम डी रजिस्ट्रर्ड नहीं हो पा रहा है. वरीय अधिकारियों की मानें तो आधार सेंटर पर काम करने के लिए कर्मचारियों को परीक्षा देना होता है. परीक्षा के लिए यूआइडीएआइइ की ओर से स्लॉट नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण कई आधार सेंटर संचालित नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में यूआइडीएआइइ के अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!