*माफिया डॉन सुभाष ठाकुर सहित तीन के खिलाफ चेतगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा*

*माफिया डॉन सुभाष ठाकुर सहित तीन के खिलाफ चेतगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / चेतगंज थाने में गुरुवार को माफि‍या डॉन सुभाष ठाकुर के खि‍लाफ धमकाने का मामला दर्ज कि‍या गया है। जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजर नीतू त्रि‍पाठी के केस में उनकी पैरवी कर रहे जगतगंज नि‍वासी धीरज ति‍वारी को बाइक सवार दो लोगों ने एक व्‍यक्‍ति‍ से फोन पर बात कराया। फोन पर बात करने वाले ने खुद को माफि‍या डॉन सुभाष ठाकुर बताते हुए धीरज ति‍वारी को पैरवी न करने की धमकी देते हुए जान से मरवा देने की भी चेतावनी दी है। इसके बाद धीरज ति‍वारी की तहरीर पर चेतगंज थाने में सुभाष ठाकुर तथा दो अज्ञात के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कि‍या गया है।सारनाथ थाना अंतर्गत लेढूपुर मूल निवासी और जगतगंज में रहने वाले धीरज तिवारी के अनुसार वह प्रापर्टी डीलर नीतू त्रिपाठी और रवींद्र मौर्या के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पैरवी अदालत कर रहे हैं। धीरज के एफआईआर के अनुसार वह सुबह आठ बजे के लगभग घर से निकल कर संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ टहलने जा रहे थें। तभी रास्ते में उन्हें बाइक सवार दो लोगों ने रोका और कहा कि आपसे कोई बात करना चाहता है। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उनके कान से मोबाइल सटा दिया।
मोबाइल कान से सटाते ही दूसरी तरफ से आवाज आई कि सुभाष ठाकुर बोल रहा हूं। दो बार मैसेज भिजवाने के बाद भी रवींद्र और नीतू के मुकदमों की पैरवी क्यों कर रहे हो ? यह आखिरी चेतावनी है और इसके बाद बात न मानने पर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। धीरज ने बताया कि इसके बाद कॉल पर उन्हें जमकर गाली दी गई और फिर दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर निकल गए।
धीरज के अनुसार शायद दोनों युवक असलहे से लैस थें। इस घटना से घबरा कर वह भाग कर घर आए और चेतगंज थाने जाकर तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी चेतगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुभाष ठाकुर और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!