मनाई गई समाजसेवी बाबु शम्भु प्रसाद सिंह की 32 शहादत दिवस

मनाई गई समाजसेवी बाबु शम्भु प्रसाद सिंह की 32 शहादत दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

-क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर योगदान देते बाबु शम्भु प्रसाद सिंह-अजय सिंह

-दरौली में बाबू शंभू प्रसाद की हत्या के साथ ही स्थानीय समाज में हत्या की राजनीति के अध्याय का शुभारंभ हुई थी जिसका दंश आज भी समाज झेल रहा है-राहुल तिवारी

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार )


सीवान जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय के दरौली गांव स्थित गोदाम सह आवास पर बाबु शम्भु प्रसाद सिंह के 32वें शहादत दिवस के अवसर पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीवान सांसद पति अजय सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोंगो को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा और समाजिक कार्यो के लिए अपने अंतिम सांस तक प्रयत्नशील रहे थे बाबु शम्भु प्रसाद सिंह।बाबु शम्भु प्रसाद सिंह ने अपने पुरे जीवन काल में क्षेत्र के समाजिक, व्यवसायिक और सिक्छा के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे थे।उन्होंने दरौली में शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत स्थपना के लिए उच्च विद्यालय दरौली और प्रोजेक्ट विद्यालय के लिए अपनी निजी जमीन निःस्वार्थ रूप से दान देकर विद्यालय के संचालन के लिए सहयोग किये।

वही क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द के लिए जानने वाला कार्तिक पूर्णिमा के मेले के आयोजन के लिए भव्य मेला लगवाने की शुरुआत इन्होंने अपने निजी जमीन को देकर प्रारंभ किया था, जो आज भी चल रहा है। लेकिन कुछ खास राजनीतिक वर्ग के लोगों को इनकी शांति, समृद्धि और सामाजिक ख्याति पसंद नही आई और परिणाम स्वरूप 24 अक्टूबर 1989 को एक साजिश के तहत खुलेआम इनकी हत्या कर दी गई। इनके हत्या की राजनीति की शुरुआत के बाद पूरे जिला में एक बार भूचाल जैसी परिस्थिति आ गई थी।

वही कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि बाबू शंभू प्रसाद सिंह सामाजिक व बुद्धिजीवी समाज के अग्रणी नेता और अभिभावक के रूप में बने रहे। दरौली में बाबू शंभू प्रसाद की हत्या के साथ ही स्थानीय समाज में हत्या की राजनीति के अध्याय का शुभारंभ हुई थी। इसका दंश आज भी समाज झेल रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय, युवा तुर्क नेता संतोष सिंह, केशव प्रताप सिंह, मोहम्मद नसीर, विंध्याचल राय, बब्बन सिंह, केशव तिवारी, राजकुमार शर्मा, नंद कुमार ओझा, शैलेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, टुनटुन सिंह, मिथिलेश सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, रामाकांत तिवारी, बाबू नंद राय, हरेंद्र राय, लक्ष्मण गोंड और अनु तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

हारा भारत,बने कई रिकॉड्स

शौच करने गये अधेड़ का शव चंवर के पानी में उपलता मिला

पंचायत चुनाव की जीत को लेकर गाली गलौज का विडियो वायरल, गांव में तनाव

पंचायत चुनाव की जीत को लेकर गाली गलौज का विडियो वायरल, गांव में तनाव

सारीपट्टी गांव में छापेमारी कर बेढ़ी से पुलिस दो लीटर देशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!