सृष्टि के मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन से गांव में जश्न का माहौल, बधाइयों का तांता

सृष्टि के मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन से गांव में जश्न का माहौल, बधाइयों का तांता

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सावना गांव के निवासी सह बड़हरिया सदर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जय प्रकाश गौतम की भतीजी सृष्टि ने सीबीएसई की मैट्रिक की में 99.30%अंक लाकर न केवल परिजनों का ही नहीं,बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। प्रखंड के सावना के शशि प्रकाश और अंजु देवी की पुत्री सृष्टि के इष बेहतरीन प्रदर्शन से परिजनों में उत्सव जैसा वातावरण है। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। डीएवी कपिलदेव, रांची की छात्रा सृष्टि की इस उपलब्धि पर डॉ मिथिलेश सिंह, कवींद्र सिंह,तारिणी सिंह, मुखियापति राजबलम पर्वत, प्रणव कुमार गौतम, सरपंच शंकर शर्मा, अमित सिंह,रवींद्र सिंह आदि ने खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़े

हल-बैल लेकर खेती करने जा रहे किसान को हाथियों ने पटककर मार डाला.

अगर आप सपना देख सकते हैं, तो आप सपना साकार भी कर सकते हैं: श्री अनुराग सिंह ठाकुर

Raghunathpur: भाजपा के रघुनाथपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष बने दीनबंधु दुबे

Leave a Reply

error: Content is protected !!