बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने को केंद्र सरकार की गाइडलाइन लागू.

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने को केंद्र सरकार की गाइडलाइन लागू.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देश बिहार में हू-ब-हू लागू होंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च को दिशा-निर्देश जारी किया गया था। यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी होगा। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश बिहार में यथावत लागू होंगे। गृह विभाग ने विभागों और क्षेत्रीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर जारी गाइडलाइन की मियाद 31 मार्च को समाप्त हो रही थी।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें संक्रमण की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने, संक्रमित के पाए जाने की सूरत में उसे आईसोलेट करने और संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर जांच करने को कहा गया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ दूसरी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी गई है। इसके अलावा भी राज्यों को एहतियातन कदम उठाने को कहा गया है।

बिहार में कोरोना का संकट एक बार फिर बढ़ने लगा है. अचानक कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ गए है. 4 से 10 मार्च के बीच जहां सूबे में एक्टिव केसों की संख्या जहां 241 थी वो 19 से 26 मार्च के बीच अब 1144 हो चुके हैं. ये लापरवाही का ही नतीजा है जो कोरोना दोबारा अपना पांव पसारने लगा है. सरकार ने आमजनों से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की है. 30 अप्रैल तक सूबे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कराया जायेगा.

करीब पांच महीने के बाद देश में पहली बार एक दिन में 59 हजार से अधिक मामले मिले हैं. कई राज्यों के साथ बिहार भी इसे लेकर गंभीर है. होली के आयोजन को लेकर लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं और बिहार सरकार किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन्स का मजबूती से पालन कराएगी.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख सूबे में सख्ती और सतर्कता बढ़ायी जायेगी. गृह विभाग ने इसे लेकर नया आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है. कोरोना के रोकथाम को लेकर केंद्र के द्वारा जारी गाइडलाइन्स को बिहार में भी 30 अप्रैल तक लागू किया गया है. कोरोना टेस्ट से लेकर कंटेनमेंट जोन तक के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मास्क चेकिंग अभियान भी तेज किया जायेगा. स्थिति के आधार पर स्थानिय लेवल पर कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया जायेगा.

बिहार में सरकारी कर्मी के घर गूंजेगी किलकारी तो सरकार उठायेगी प्रसव का खर्चा

गौरतलब है कि केंद्र के द्वारा जारी गाइडलाइन्स में मुख्य रुप से कोरोना टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर फोकस किया गया है. इसमें यह भी स्प्स्ट कर दिया गया है कि देशभर में कही भी आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना का भी इसमें जिक्र किया गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना के बढ़ते मामलों का ब्यौरा दिया है. उनके अनुसार, सबसे अधिक संक्रमित प्रमंडल अभी पटना ही है. पटना में अभी 500 से अधिक एक्टिव मामले हैं.भागलपुर में 95, गया में 80, सारण में 41, मुंगेर में 78 तो पूर्णिया में 102 मामले अभी भी एक्टिव हैं. कई अन्य जिलों में भी संक्रमण दर बढ़ा है. जिसके कारण जांच भी तेज कर दिये गए हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Leave a Reply

error: Content is protected !!