उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ वाराणसी में सकुशल संपन्न हुआ छठ महापर्व
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी / उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ देशभर में छठ महापर्व संपन्न हो गया। वाराणसी में सुबह सवेरे विभिन्न घाटों और सरोवरों पर व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया की पूजा का पारायण किया।सुबह से ही वाराणसी में गंगा और वरुण तट के साथ-साथ जिले भर के विभिन्न तालाबों और सरोवर के अलावा अस्थाई जलाशयों में महिलाओं कमर भर पानी में उतर कर सूर्य उदय की प्रतीक्षा करती दिखी। इसके बाद जैसे ही सुबह 6:22 पर सूर्योदय हुआ व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने परिजनों के कल्याण की कामना के साथ व्रत का समापन किया। छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं एवं व्रतियों में उत्साह को देखते ही बन रहा था।महिलाएं और पुरुष अपने सिर पर टोकरी और उसमें फल फूल एवं पूजा का सामान लेकर घर में ही घाटों पर पहुंचने लगे थे। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए पूजन शुरू किया। सभी व्रती महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ी हो गई। सूर्य के निकलते ही महिलाओं और पुरुषों ने अर्घ्य दिया।व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मौसमी फल से अनार, चीकू, गन्ना, सिंघाड़ा, कंद, हल्दी, और अदरक, मूली समेत 36 प्रकार के फल एवं सब्जियों के साथ छठ पूजन किया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी घाटों पर वाराणसी पुलिस के जवान और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद दिखी।