आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष वरदान

आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष वरदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से जिला में मिला आठ लोगों को लाभ

• न्यूनतम 20 हजार और अधिकतम 5 लाख रुपये देने का प्रावधान

• प्रदेश के समेत दूसरे प्रदेशों में भी इलाज कराने पर मिलता है सरकारी अनुदान

श्रीनारद मीडिया, औरंगाबाद(बिहार):

राज्य सरकार गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से इलाज करा रही है। इस कोष से 14 असाध्य बीमारियों के इलाज में सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर इलाज कराने पर भी कोष से सहायत दी जाती है। गरीब मरीजों को इलाज कराने के लिए 20 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है।

सालाना 2.5 लाख से कम आय वाले रोगियों को मिलता है योजना का लाभ:

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष कमेटी की अनुशंसा पर सूची में शामिल 14 बीमारियों के अलावा भी अन्य दूसरी बीमारियों के इलाज के लिये सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान है। सालाना 2.5 लाख से कम आय वाले तथा प्रदेश के सरकारी और सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त अस्पताल में इलाज कराने वाले रोगी को ही सहायता दी जाती है। इन अस्पताल से इलाज के दूसरे प्रदेश में रेफर करने वाले रोगी को भी सहायता दी जाती है।

जटिल रोगों के उपचार में हो रही सहायता:

ह्रदय रोग, कैंसर, कुल्हा रिप्लेसमेंट, घुटना रिप्लेसमेंट, नस रोग, एसिड अटैक से जख्मी, बोन मेरौ ट्रांसप्लान्ट, एड्स, हेपेटाइटिस, कोकिलेर इम्प्लांट, ट्रांस जेंडर सर्जरी नेत्र रोग समेत चौदह तरह की बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी सहायता दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में आर्थिक सहायता के लिए 13155 आवेदन आये, जिसमें से 11180 आवेदन स्वीकृत किये गए। इसके लिए सरकार की तरफ से 93 करोड़ 63 लाख 2500 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। पिछले वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर सितम्बर तक 8583 आवेदन आये, जिसमें से स्वीकृत 7342 मरीजों के इलाज मद में 65 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।

जिला में मिला आठ लोगों को लाभ:

जिला मे लगभग आठ लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से इलाज के लिए वितीय मदद मिली है।
ये लाभार्थी बारुन, मदनपुर, दाउद नगर ओबरा, कुटुंबा, औरंगाबाद मुफ़्फ़सल और अम्बा प्रखंड के हैं

यह भी पढ़े

महावीरी विजयहाता प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

 सिधवलिया की खबरें :  महारानी गाँव से एक वारंटी  गिरफ्तार

उत्तर बिहार में विद्या भारती विद्यालयों के पचास हजार लोगों ने किया योगाभ्यास : रामलाल सिंह

टीकाकरण महा अभियान के तहत सत्रह केन्द्रों पर लगाए टीका

आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत

Leave a Reply

error: Content is protected !!