जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही फ्री में करें अपना रजिस्ट्रेशन

जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही फ्री में करें अपना रजिस्ट्रेशन

श्रीनारद मीडिया ने अपने स्थापना के पाचवीं वर्षगांठ पर शुरू किया एक नया प्रकल्प -“दाम्पत्य जीवन”

सामज के सभी वर्ग‚ धर्म के लोगों को मिलेगा इसका लाभ

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अर्थ प्रधान समय में आज हर व्यक्ति अपने कार्य में इस कदर व्यस्त है कि अपना परिवार बसाने का समय नहीं है । हर व्यक्ति  अधिक से अधिक पैसा कमाने‚  शानों शौकत बढ़ाने में लगा हुआ है । यह हाल समाज के हर जाति‚ धर्म के लोगों में कमोबेश  देखने को मिल रहा हैǃ गांवों में रहने वाले लोग पढ़ लिखकर नौकरी‚ व्यवसाय करने के लिए छोटे बड़े शहरों में बस गये है। उनके बाल बच्चाें की शादी करना आज बहुत बड़ी समस्या  हो गई है ।  आज किसी के पास वर कन्या खोजने के लिए  समय नहीं है। ऐसे में श्रीनारद मीडिया के स्थापना के पांच वर्ष पूरा होने पर एक नया प्रकल्प वैवाहिक साईट “दाम्पत्य जीवन” का शुभारंभ किया गया हैǃ

जीवन साथी चुनने के लिए  करें यह कार्य ः–  सामज के किसी भी जाति‚ धर्म‚ वर्ग के अविवाहित‚ विधुर‚ विधवा युवक युवती‚ महिला‚ पुरूष आपकों अपना रजिस्ट्रेशन दाम्पत्य जीवन पर करना होगाǃ रजिस्टेशन करने के लिए आपको मोबाइल एवं ईर्मल आईडी होना चाहिएǃ रजिस्ट्रेशन के लिए  इस लिंक पर क्लिक करें ः–https://www.dampatyajeevan.com/

इसके खुलने पर रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना  ईमल इंट्री कर अपना पासवर्ड बना कर डालेǃ इसके लिए आपको अपने मोबाइल ‚ ईर्मल‚ स्थान‚ जाति‚ आदि जानकारी दर्ज करना होगाǃ इसके पश्चात आपके  यूजर को भेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर लिंक जाएगा। जो इनबॉक्‍स या स्‍पेम में हो सकता है। आप उस लिंक को क्लिक कर अपने लॉगीन को भेरीफाई करते हुए अपना  फोटो डालकर प्रोफाइल बना सकते हैं।  दाम्‍पत्‍य जीवन अभी किसी भी प्रकार का शुल्‍क नहीं ले रहा है आप फ्री में रजिस्‍ट्रेशन करके इसका लाभ ले सकते हैं।

दाम्‍पत्‍य जीवन के अधिकारियों ने बताया कि फ्री में रजिस्‍ट्रेशन एक माह के लिए दिया गयाा है जिसका लाभ हर कोई उठाए यहींं सबसे अपी है।

रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी आए तो इसके लिए इन मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैंः  7903725947‚ 9534014692‚ 8920909009

यह भी पढ़े

क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?

बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?

चौरी चौरा जनाक्रोश को सही से समझने का समय.

लगातार प्रगाढ़ हो रही इजरायल-भारत मैत्री.

इनोवेशन करते रहने से बढ़ेंगे आगे, स्मार्ट काम है समय की मांग.

इनोवेशन करते रहने से बढ़ेंगे आगे, स्मार्ट काम है समय की मांग.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!