वाराणसी राजातालाब में नव वर्ष पर लगा चौपाल

वाराणसी राजातालाब में नव वर्ष पर लगा चौपाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / राजातालाब थाना अंतर्गत ग्राम सभा भीम चंडी नए वर्ष में लगा चौपाल में सहायक विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी श्री विजय कुमार जयसवाल सचिव श्री ललित कुमार एसडीओ श्री प्रकाश चंद चौरसिया जी एडीओ पंचायत श्री विजय शंकर तिवारी जी ने और लेखपाल धनंजय सिंह ने आवास और राशन कार्ड शौचालय एवं नालियां तथा ग्राम पंचायत भवन जोकि ग्राम सभा भीम चंडी के लिए आया था वह ग्राम प्रधान के द्वारा भीम चंडी में ना बनवा कर वह गोविंदपुर में बने पुराने पंचायत भवन के ऊपर नया पंचायत भवन का निर्माण कराया गया ऊपर महिलाओं में आक्रोश प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाया आरोप पैसा लेकर लोगों का नाम काटना जो पात्र हैं उनको ना देकर अपात्र को आवास प्रदान करना भीम चंडी के लोगों का कहना है कि जो समस्याएं गांव में हैं कम से कम जो लेने योग्य है।

उनको सरकारी सुख सुविधाएं मिलनी चाहिए और अपनी हर एक समस्या का इजहार कर रही महिलाएं श्याम दुलारी तारा देवी जड़ा वती देवी लालती देवी शिवनाथ जानकी देवी सीमा राजेश प्रेमा और राधा पति पारस जो कि एक झोपड़पट्टी में अपना जीवन बसर कर रही हैं।जिससे ठंडी के दिनों में रात काटना अत्यंत दुखद समस्या हो रही है ग्राम प्रधान का कहना है कि यह पात्र नहीं है पात्रों वह है जिसके पास मकान है भारी भरकम एवं काफी आक्रोश देखने को मिला इस चौपाल में विधवा पेंशन विधवा पेंशन विकलांगता पेंशन विकलांग आवास पेंशन हेल्थ बीमा कार्ड आदि अनेक ऐसी सुविधाओं से आश्वासन गांव वालों को दिया गया कि आपके समस्याओं का समाधान किया जाएगा और अधिकारियों द्वारा यह बोला गया कि ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा जांच कर कर जो इस पात्र लायक हो उनको यह सब सुख सुविधाएं प्रदान की जाए जिसके बाद सभा का समापन किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!