सीओ ने कराया तालाब को अतिक्रमणमुक्त
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
पानापुर(सारण) मंगलवार को प्रखंड के बकवा बाजार के समीप स्थित तालाब के किनारे दुकान एवं दालान का अवैध निर्माण कर वर्षो से कुंडली मारकर बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला।हालांकि सीओ रणधीर प्रसाद के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के पहुँचने पर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही तालाब को अतिक्रमणमुक्त करना शुरू कर दिया।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा बार बार नोटिस थमाकर तालाब के किनारे स्थित भूभाग को खाली करने को कहा गया था लेकिन वे खाली नही कर रहे थे। थकहार कर प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा।