अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण ने पकड़ी गति,  दिन रात हो रहे काम

 

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण ने पकड़ी गति,  दिन रात हो रहे काम

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना संकट के बावजूद रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के प्रति पूरी तत्परता बरती जा रही है। गत माह कोरोना संकट गहराने के साथ मंदिर निर्माण कार्य में बाधा आने लगी थी, किंतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रतिबद्धता का परिचय दिया गया और अब यह सुनिश्चित किया गया है कि 72 घंटे में नींव की प्रत्येक परत तैयार की जाए। प्रत्येक परत एक फुट की होती है, लेकिन दबाव देने के बाद 11 इंच की रह जाती है। बीते बुधवार से इस लक्ष्य के अनुरूप काम भी शुरू हो गया है।

रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम के मंदिर निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने एक की बजाय दो शिफ्टों में दिन-रात काम शुरू किया है। चार सौ गुणे तीन सौ वर्ग फीट क्षेत्र में ग्राउंड इंप्रूवमेंट के तहत चार सौ गुणे तीन सौ वर्ग फीट क्षेत्र में इंजीनियर्ड फिल्ड मैटीरियल की 44 परत बिछाई जानी है। जहां नींव की शुरुआती चार परत शिफ्ट करने में करीब दो माह का समय लगा, वहीं अब 72 घंटे में प्रत्येक परत के निर्माण की कार्ययोजना पर अमल शुरू हो गया है। समझा जाता है कि नींव का बाकी कार्य बरसात बीतते-बीतते पूरा कर लिया जाएगा।

परकोटा निर्माण की भी तैयारी शुरू : ग्राउंड इंप्रूवमेंट के साथ परकोटा निर्माण की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्य को अपेक्षित गति देने के ही लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण के क्षेत्र की प्रतिष्ठित एजेंसी राजस्थान की बालाजी कंस्ट्रक्शन को भी अनुंबंधित किया है, जबकि एलएंडटी एवं टाटा कंसल्टेंसी जैसी अति प्रतिष्ठित इकाइयां शुरुआत से ही मंदिर निर्माण कार्य को गति देने में लगी हैं। फिल्ड मैटीरियल तैयार करने के लिए एलएंडटी ने जहां दो बड़े प्लांट लगाए हैं, वहीं बालाजी कंस्ट्रक्शन ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ही कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट स्थापित किया है।

15 जून को अयोध्या में वास्तुविदों की बैठक : पिछले बुधवार को मुंबई में हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक से भी समयबद्ध निर्माण के प्रति तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रतिबद्धता परिभाषित हुई। नींव की भराई के बाद मुख्य मंदिर के निर्माण का कहीं अधिक अहम कार्य शुरू होने वाला है और इसी तथ्य को ध्यान में रख कर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 15 जून को अयोध्या में देशभर के प्रमुख वास्तुविदों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में वास्तुविद् राममंदिर सहित रामजन्मभूमि परिसर एवं संपूर्ण अयोध्या के सुंदरीकरण पर अपनी राय देंगे।

मौसम साफ होते ही हासिल होगा लक्ष्य : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार लेयर की शिफ्टिंग में तेजी लाए जाने की ठोस कार्ययोजना बनायी गई है। हालांकि, यह योजना तय किए जाते ही मौसम बिगड़ गया। मौसम से निपटने का प्रबंध किए जाने के साथ काम जारी है। मौसम के चलते यह जरूर हुआ कि पांचवीं परत का काम 72 घंटे में पूरा नहीं हो सका है, पर मौसम साफ होते ही हम 72 घंटे में नींव की प्रत्येक परत का निर्माण कराने में कामयाब होंगे।

यह भी पढ़े

दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर

सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत

वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा

1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज

टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई

पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!