2022 तक 5,519 करोड़ की लागत से पूरा होगा पटना-गया-डोबी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य

2022 तक 5,519 करोड़ की लागत से पूरा होगा पटना-गया-डोबी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* 7043.26 करोड़ की लागत से स्थापित बरौनी खाद कारखाना से इस साल दिसम्बर में शुरू होगा उत्पादन
* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब

श्रीनारद मीडिया, पटना  (बिहार ):

 

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने बताया कि 127.217 किमी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 5,519.907 करोड़ रु. की संशोधित अनुमोदित लागत से नवम्बर/दिसम्बर 2020 में पुनः कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके पहले 2,264.94 करोड़ रु. की स्वीकृत लागत के साथ 2015 में कार्य शुरू किया गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने और ठेकेदार के गैर-निष्पादन के कारण कार्य पूरा नहीं किया जा सका।

श्री गडकरी ने बताया कि पटना-गया-डोबी खंड के निर्माण के लिए बिहार सरकार को 707.110 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करानी है। भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण अभी तक पैकेज-1 में 1.5 प्रतिशत, पैकेज-2 में 2.64 प्रतिशत और पैकेज-3 में 1.73 प्रतिशत काम ही हो पाया है। भूमि की उपलब्धता के बाद नवम्बर/दिसम्बर 2022 तक इस खंड के तीनों पैकेज का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भारत सरकार, एनएचएआई और जापान अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) को धन उपलब्ध कराना है।

श्री मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डी वी सदानन्द गौडा ने बताया कि बरौनी खाद कारखाना परियोजना की 28 फरवरी, 2021 तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस साल दिसम्बर से इस कारखाने से उत्पादन शुरू होने की संभावना है। 7043.26 करोड़ की लागत से हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर एंड केमिक्लस लि. की 480 एकड़ में हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लि. की ओर से स्थापित किए जा रहे इस कारखाने से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मे. टन यूरिया का उत्पादन होगा।

 

यह भी पढ़े 

नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.

इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा

झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.

बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर

बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.

बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्‍म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!