अपराधियों ने बम और गोली से किया प्रहार, दहशत में हैं परिजन

अपराधियों ने बम और गोली से किया प्रहार, दहशत में हैं परिजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव शुक्रवार की रात उस वक्त दहल गया,जब अपराधियों ने एक घर पर दो बम मारा व फिर गोली चला दी। इससे भलुआं गांव में दहशत फैल गया । परिजनों में अफरा तफरी मच गई । दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने भलुआं के रामाधार सिंह के घर पर पहले बम से प्रहार किया और फिर गोली चला दी।इससे घर की खिड़की के दरवाजा सहित अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रशत हो गये। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं के रामाधार सिंह के घर पर दो बिना नम्बर मोटर सायकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराधी गत शुक्रवार की रात करीब 12 बजे आये और ताबड़तोड़ बम और एक गोली चलना शुरू कर दिया। उस समय रामाधार सिंह का पूरे परिजन घर की छत पर सोए हुए थे। बम और गोली की आवाज को सुनकर परिजनों में अफरातफरी मच गयी। पीड़ित परिवार छत से नीचे अपने घर मे उतर कर जान बचाने लगे और हल्ला करने लगे । कुछ समय के लिये गोली और बम चलने की आवाज सुनकर भलुआ गांव में जो जहाँ था इधर उधर भागने लगा जिससे अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना रात को ही पीड़ित परिवार ने बड़हरिया पुलिस को दी । सूचने मिलते ही बड़हरिया थाना के एएस आई राजकुमार कशयप दलबल के साथ भलुआं के रामाधार सिंह के घर पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच किया और पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से जानक़री प्राप्त की । परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने पीड़ित परिवार के घर के बरामदे के खिड़की पर दो बार बम मारा है और एक राउंड गोली चलाई । बम की सुतरी और प्रयुक्त अन्य सामान मकान के भीतर बतौर साक्ष्य देखा गया। वहीं मकान के बरामदे में गोली चलाने से दीवार पर कई जगह गोली का निशान पाये गये।
पीड़ित परिजन के अनुसार इस घटना के पहले भी विगत 18 जून,20 21 को भी अपराधियों द्वारा पीड़ित परिवार पर इसी प्रकार का जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना के बाद 21 जून,2021 को भी अपराधियों ने दुबारा पीड़ित परिवार के घर पर गोली चलायी थी। परिजनों ने बताया कि अपराधियों द्वारा लगातार यह तीसरी बार जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ित परिवार ने गोलीबारी और बमबारी की घटना को लेकर बड़हरिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर महुआरी गांव निवासी सुनिधि पांडेय, चंचल पांडेय, प्रिंस पांडेय सहित एक अन्य को नामजद किया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। परिजन या ग्रामीण कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं कि इस तरह घटना को अंजाम क्यों दिया जा रहा है। वहीं थाना क्षेत्र के भलुआं की पीड़ित महिला कांति देवी ने बताया कि इसके पहले गोलीबारी और बमबारी अपराधियो द्वारा की गई थी। जिसको लेकर बड़हरिया थाना में अपराधियों के खिलाफ दो बार आवेदन दिया गया है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अपराधियो का हौसला बुलंद हो गया है और तीसरी बार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है । पीड़ित ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । पीड़ित कांति देवी ने बताया कि बड़हरिया पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत एसपी सिवान से की गई है । थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने आवेदन प्राप्त होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की खिलाफ कार्रवाई की जायेेेगी।

यह भी पढ़े

 

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई, दोनों की प्रेम कहानी सुन पुलिस ने  करा दी थाने में ही शादी

बिहार सरकार शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करेगी : केदारनाथ पांडेय

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर शिक्षकों में खुशी

कोरोना संक्रमण के बीच जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ

खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!