बड़हरिया में अंतिम दिन नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़,आखिरी दिन 320 लोगों ने किया नामांकन

 

बड़हरिया में अंतिम दिन नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़,आखिरी दिन 320 लोगों ने किया नामांकन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी। बड़हरिया प्रखंड में 320 में प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए।

इस प्रकार बड़हरिया प्रखंड की 29 पंचायतों के 29 मुखिया, 29 सरपंच,39 बीडीसी सदस्य, 383 वार्ड सदस्य और 383 पंच पदों यानी कुल 863 पदों के लिए 2782 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। हालांकि 16 अक्तूबर को समीक्षा के दौरान कुछ नामांकन पत्र रद्द भी हो सकते हैं।

वहीं 18 अक्तूबर को कुछ नामों की वापस भी हो सकती है। बहरहाल, वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 1508 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा है।

वहीं पंच पद के लिए 513, मुखिया पद के लिए 231,सरपंच पद के लिए 277 और पंचायत समिति सदस्य 253 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है।

यदि सरपंच पद को छोड़ दिया जाय तो अन्य तमाम पदों पर महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशियों से ज्यादा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी आबादी पुरुषों से ज्यादाहै।सोमवार को जिन चर्चित चेहरों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया हैं,उनमें निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने बड़हरिया प्रखंड की भामोपाली से नामांकन किया।

इस मौके बड़हरिया सदर के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुदीश सिंह,प्रेमप्रकाश सोनी आदि मौजूद थे।

वहीं निवर्तमान बीडीसी सदस्य संजय यादव ने तेतहली पंचायत से नामांकन किया।वहीं हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत से मुखिया पद के लिए रामचंद्र प्रसाद यादव,कुड़वां पंचायत से निवर्तमान मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव,भाजपा नेता मनोज कुशवाहा की पत्नी सरिता कुमारी ने कोइरीगांवा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है।

 

यह भी पढ़े

आंदोलन कर रहे किसान ‘हक’ के लिए लड़ें पर दूसरों के ‘अधिकार’ तो बाधित ना करें.

मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति हो गये  घायल

पानी के लिए लड़ रहे दो राज्य,140 सालों में भी खत्म नहीं हुआ मामला.

  जल जमाव से परेशान लोगो ने किया प्रदर्शन

नामांकन के लिए नाजीर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी सम्भावित प्रत्यशियों की भीड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!