Breaking

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आमजनों को जागरूक करेंगे धर्मिक गुरू

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आमजनों को जागरूक करेंगे धर्मिक गुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• माइकिंग के माध्यम से भी किया जायेगा जागरूक
• टीकाकरण कराने वाले बुजुर्गों को किया जायेगा प्रोत्साहित
• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान के साथ महिलाओं का होगा टीकाकरण

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार )

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी है। अब तीसरे चरण में 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्तियों जो किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं व 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति लोगों में काफी जागरूकता भी आयी है। बुजुर्ग अपने लड़खड़ाते कदम को टीकाकरण केंद्र की ओर बढ़ा रहे हैं और बिना डरे अपना टीकाकरण करा रहे हैं । टीकाकरण केंद्रों पर काफी भीड़ भी जुट रही है। अब टीकाकरण के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने विडिओ कंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया है कि सभी प्रकार के लाभार्थियों को जागरूक किया जायेगा। हेल्थ केयर वर्कर का पहला व दूसरा डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को पहला एवं दूसरा डोज, 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं के साथ 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को शहरी एवं प्रखंड स्तर पर आशा, आशा फेसिलटेटर, एएनएम के माध्यम से जागरूक व प्रेरित (मोटिवेट तथा मोबलाइज) कर सत्र स्थल पर बुलाकर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करवाना है।

धर्मिक गुरूओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश:
सहयोगी संस्था यूनिसेफ के सहयोग से मस्जिदों में धार्मिक उपदेशकों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जायेगा। ताकि ज्यादा लोगों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जा सके। प्रचार प्रसार के लिए गाड़ी के साथ माइक से आम जनता को जागरूक कर उनका अधिक से अधिक कोविड-19 का टीकाकरण करवाना है।

महिला दिवस पर सम्मान के साथ होगा महिलाओं का टीकाकरण:
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 45 से 59 साल एवं 60 साल अधिक उम्र की महिलाओं का सम्मानपूर्वक टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण केंद्र पर आने वाले बुजुर्गों से अपने परिवार एवं परिचित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक किया जायेगा।

अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर करने की अपील:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि समाज के शिक्षित वर्ग के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर कर अधिक से अधिक लोगों को अपने नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर पंचायती राज के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर रैपिड रिस्पांस टीम:
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर एक रैपिड रिस्पांस टीम को एंबुलेंस तथा ऑक्सीजन के साथ सक्रिय रूप से रखा गया है ताकि विशेष परिस्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। प्रत्येक टीकाकरण दिवसों को टीकाकरण का समेकित रिपोर्ट स्वास्थ्य संस्थान को उपलब्ध कराए गये फार्मेट में मुख्यालय को ससमय भेजे का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

सामने आई यूएन की चौकाने वाली रिपोर्ट, विश्‍व में 1.03 अरब टन खाद्य उत्‍पादन होता है बर्बाद!

नशे की सुई देकर युवती के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप.

जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की फीस जमा करने के लिए किया प्रताड़ित, पिता ने कर ली आत्महत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!